सातवें राष्ट्रीय नेचुरोपैथी डे के पोस्टर का विमोचन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया
आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से सूर्या फाउंडेशन और INO द्वारा 18 नवंबर, 2024 को तालकटोरा इनडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर विकसित भारत 2047 में योग नेचुरोपैथी का योगदान विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसका पोस्टर का विमोचन मा.श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया
उक्त आशा की जानकारी मनोज ठाकरे ने देते हुए बताया छत्तीसगढ़ से लगभग 100 से अधिक संख्या में योग प्राकृतिक चिकित्सा एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रेमी इस महासम्मेलन में 16 अक्टूबर को दिल्ली के रवाना होंगे और उन्होंने बताया कि इस महासम्मेलन में लेकर चिकित्साको मे भारी उमंग और उत्साह जो भी इस कार्यक्रम में जाना चाहते हैं वह भी ऑनलाइन मोड़ से पंजीयन कर ले माननीय मंत्री जी ने इस कार्यक्रम की जानकारी लेकर शुभकामनाएं संदेश दिए और खुशी जाहिर की इस प्रकार का कार्यक्रम से जरूर प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा मिलेगा और बताया 29 अक्टूबर को देश का दूसरा योग एवं नेचुरोपैथी रिसर्च सेंटर हॉस्पिटल के शिलान्यास कार्यक्रम रायपुर छत्तीसगढ़ में अधिक से अधिक संख्या में आने का अपील किया। इस कार्यक्रम में भी इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ इकाई एवं योग शिक्षक संघ ने सभी जिलों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील किया।
जिसमें श्री मनोज ठाकरे, डॉ.छगनलाल सोनवानी, डॉ.उदयभान चौहान, किशोर कनौजे, . प्रशांत कुमार क्षीरसागर अनिल चंद्राकर, आदित्य टंडन, आशा आजाद उपस्थित रहे।