तिल्दा नेवरा: झूलेलाल वार्ड में गंदगी-प्रदूषण 40 साल का रिकॉर्ड टूटा

तिल्दा नेवरा: झूलेलाल वार्ड में गंदगी-प्रदूषण 40 साल का रिकॉर्ड टूटा

तिल्दा नेवरा: झूलेलाल वार्ड में गंदगी-प्रदूषण 40 साल का रिकॉर्ड टूटा

तिल्दा नेवरा: झूलेलाल वार्ड में गंदगी-प्रदूषण 40 साल का रिकॉर्ड टूटा


गंदगी और अव्यवस्था के खिलाफ निरंतर विरोध के बावजूद स्थानीय श्री झूलेलाल वार्ड क्रमांक 13 में सुधार को कोई नामोनिशान नजर नहीं आ रहा है। वार्ड विकास व व्यवस्था हेतु निरन्तर मुहिम चलाने वाले जिला काँग्रेस महामंत्री विजय हरिरामानी ने बताया कि पिछले 40 साल में वार्ड में कभी इतनी गंदगी का भंडारण नहीं रहा है। मच्छरों,प्रदूषण और रोगों के संक्रमण की संभावना का 40 साल का रिकॉर्ड टूटने जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि दीवाली के समय घरों और नगर की सफाई जोर-शोर से होती है। कहते हैं स्वच्छता में ही स्वास्थ्य, सेहत और लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे दीवाली के समय वार्ड नम्बर 13 में जगह-जगह गन्दगी के जमावड़े से त्रस्त जनता अब दहशत में आने लगी है। पिछले पखवाड़े करोड़ों के गार्डन के गन्दगी और अंधेरे से महिलाओं-बच्चों की सुरक्षा को संवेदनशील मुद्दा बताते हुए भूख-हड़ताल की घोषणा करने वाले विजय हरिरामानी ने कहा कि 24 घण्टे में सफाई और लाइट की व्यवस्था नगरपालिका अधिकारी द्वारा करवा दी गयी। मगर पूरे वार्ड में गन्दगी के ढेर और भरी नालियों से कोरोना जैसी बीमारियों के संक्रमण की आशंका लगातार बढ़ते जा रही है। यह जिम्मेदारी चुने हुए जनप्रतिनिधियों की है। सबसे बड़ी अचरज की बात तो यह है कि स्वच्छता के नाम पर करोड़ों खर्च करने के बाद स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान पर आने वाले पालिका के वार्ड में इस तरह गंदगी कैसे हो सकती है। पालिका-उपाध्यक्ष के वार्ड में इस तरह समस्याओं का कारण क्या हो सकता है।

हरिरामानी ने कहा है कि तुरन्त सफाई न होने पर उन कचरे के ढेरों के पास बोर्ड लगाकर चिन्हांकित किया जाएगा, कि संक्रमण डेंजर जोन से दूर रहें। साथ ही पालिका अधिकारी व नगरपालिका-अध्यक्ष से जगह जगह बड़े कचरा-दान रखने और वार्ड की समस्या का निदान करने की अपील की है।



श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3