बेमेतरा:- विधायक दीपेश साहू के रेफरल कोड से जुड़े दस हजार से अधिक नए भाजपा सदस्य
केक काटकर कार्यकर्ताओ ने मनाया ख़ुशी
विधायक साहू ने जताया कार्यकर्ताओ और आम नागरिकों का आभार
मेघू राणा बेमेतरा :- संगठन पर्व-भाजपा सदस्यता अभियान-2024 के तहत बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के रेफ़रल कोड से 10,000+ सदस्य विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ चुके हैं।इसी विषय को लेकर नगर के भद्रकाली मंदिर प्रांगण मे संध्या आरती मे शामिल होकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा के नेतृत्व मे केक काटकर खुशियाँ मनाई l
इस दौरान विधायक साहू ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सशक्त नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान अब एक जन-आंदोलन का रूप ले चुका है।10,000+ सदस्यों की इस उपलब्धि में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बेमेतरा विधानसभा के समस्त सम्मानित क्षेत्रवासियों का विधायक दीपेश साहू ने हृदय से धन्यवाद-आभार व्यक्त किया है।
विधायक दीपेश साहू ने अपील की है कि मेरे रेफरल लिंक के माध्यम से जुड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करें और राष्ट्र निर्माण में अपना भी योगदान सुनिश्चित करें l
इस दौरान ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू देवांगन, शहर मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, युगल देवांगन, योगेश वर्मा, डॉ भुनेश्वर साहू, गौरव साहू, रेवा राम निषाद, गोलू कोशले, छात्र कुमार देवांगन, निखिल साहू, धर्मराज खांडे, लक्ष्मीनारायण यादव, परमेश्वर साहू, ओमकार साहू, नरेश साहू, संजू सिँह राजपूत, दीनानाथ साहू, आशीष साहू, अभिनव ठाकुर, सावित्री रजक, सुनीता साहू, पिंकी गुप्ता, मीनू पटेल, नीतू कोठारी पार्षद, ममता साहू, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।