देवरी में विशाल रक्तदान शिविर संपन्न
धरसींवा ब्लाक के ग्राम देवरी में जन कल्याण युवा मित्र मंडल द्वारा स्व. भानुप्रताप वर्मा की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन नव निर्मित सांस्कृतिक भवन में शिवनाथ ब्लड बैंक देवेन्द्र नगर रायपुर की सहायता से किया गया, जिसमें बहुत से लोगों ने रक्तदान किया, महिला, एवम् युवाओं के साथ साथ पुलिस विभाग से पुरुषोत्तम राजपुत एवम् रविकांत वर्मा भी शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया, शिविर में कुल 85 लोगों ने रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से मिथलेश कुमार वर्मा,रजत वर्मा ,रविशंकर वर्मा,विकास वर्मा,लिखेश्वर चौहान, राजेश वर्मा,चंद्रप्रकाश साहू, एवम् समिति के अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।