बेमेतरा:- शासकीय प्राथमिक शाला निनवा में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया
*मेघू राणा बेमेतरा*।आज के इस पालक शिक्षक मेगा बैठक में बच्चों एवं पालकों में बहुत उत्साह था, पालकों ने कहा कि ऐसा आयोजन पहली बार हो रहे हैं कि हमारे बच्चों का उत्तर पुस्तिका पेपर हम खुद देख रहे हैं ऐसा आयोजन हमेशा होना चाहिए इस अवसर पर शाला की प्रभारी प्रधान पाठक सरिता मानिकपुरी ने बच्चों के पढ़ाई पर नियमित घर पर ध्यान देने की बात पालकों को कहा गया एवं शाला के शिक्षक खेलावन मिरचंडे ने पालकों से आग्रह किया किया कि बच्चों को शाला में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है तो अपने बच्चों को प्रतिदिन शाला भेजे लंबी अनुपस्थित न रहे |इस अवसर पर शाला के प्रभारी प्रधान पाठक सरिता मनिकपूरी , खेलावन मिरचंडे,कामिनी मंडावी , पुष्पक कन्नौजे शाला प्रबंधन समिति के सदस्य खमन वर्मा, संतराम साहू ,सुंदरलाल निर्मलकर ,संजय साहू ,अरुण साहू , डाइट से आए छात्रअध्यापक सहित पालक गण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।