बेमेतरा:- पालक शिक्षक मेगा बैठक में नवाचारी शिक्षिका समता सोनी मैडम के द्वारा अपने जन्मदिन पर न्यौता भोजन कराया गया
मेघू राणा बेमेतरा।शासन के निर्देशानुसार पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमोरामेंआजदिनांक05/10/24 को आयोजन किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती पूजा अर्चना अतिथि स्वागत के पश्चात बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत ,सुआ गीत आदि रागिनी, उर्मिला,राधिका ,नीलम, उषा, हेमलता ,ममता ,लेखेश्वरी देविका,नैना,वीणा ,करिश्मा,जानवी योगीता द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी बैठक में मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, जाति निवास प्रमाण पत्र, अपार id, आधार कार्ड, नियमित उपस्थिति,बस्ता विहीन शनिवार, बच्चा बोलेगा ,न्यौता भोजन, बच्चो के रिपोर्ट कार्ड, स्वच्छता विद्यालय सुरक्षा शाला विकास पर चर्चा डिजिटल प्लेटफॉर्म, स्वास्थ्य परीक्षण विभागीय
आज मिडिल स्कूल अमोरा के प्रभारी श्रीमति समता सोनी मेंम जी द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर बच्चों और, शिक्षकों को न्यौता भोजन (हलुवा पुड़ी,चावल,दाल,सब्जी) कराया गया बच्चो ने सोनी मैडम जी और अहिल्या साहू का जन्मदिन को बड़े धूमधाम से मनाये आज स्कूल मे उत्सव रहा।