आठ दिवसीय गरबा प्रशिक्षण का हुआ भव्य समापन

आठ दिवसीय गरबा प्रशिक्षण का हुआ भव्य समापन

आठ दिवसीय गरबा प्रशिक्षण का हुआ भव्य समापन

आठ दिवसीय गरबा प्रशिक्षण का हुआ भव्य समापन

दल्ली राजहरा मॉडर्न आर्ट क्लब द्वारा 8 सालों से गरबा प्रशिक्षण के लिए गुजरात एवं मुंबई के बेस्ट गरबा टीचर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी सैकड़ो लोगों को गरबा की बेसिक एवं एडवांस गरबा सिखाया गया।

 इस प्रशिक्षण में बच्चे , महिलाएं एवं पुरुष वर्ग गरबा प्रशिक्षण का भरपूर फायदा उठाएं। प्रशिक्षण में गुजरात से आए रोमी प्रजापति एवं नागेश साहू ने गरबा की बारीकियां सिखाई।लगभग आठ दिवसी गरबा प्रशिक्षण का समय डी मैक में सुबह 6:00 से 
शाम 8:00 तक रहा है।कुसुमकसा, बालोद, डौंडी से काफी लोगों ने गरबा की बारीकियां सीखी डी मैक के संचालक विजय बोरकर एवं मिलन मरई ने बताया कि हर साल सैकड़ो लोग डांस म्यूजिक एवं गरबा का प्रशिक्षण हमारे इस संस्था से लेते आ रहे हैं जिससे कि हमारे काफी स्टूडेंट स्टेट एवं नेशनल में भी कला के क्षेत्र में दल्ली राजहरा का खूब नाम रोशन कर रहे हैं। गुजरात से आए गरबा टीचर रोमी प्रजापति ने कहा दल्ली राजहरा के हाउसवाइफ (ग्रहणी) होकर भी अपने घर की जिम्मेदारी से समय निकालकर गरबा सीखने आ रहे हैं आप सब ग्रहणी कई लोगों के लिए प्रेरणा बनेंगे ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3