शास. प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बटेरा
आज शास. प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बटेरा के द्वारा संयुक्त रूप से गत दो वर्षों से निःशुल्क रूप से अध्यापन करवा रहे होमेंद्र ध्रुवे जी को d.el.ed में चयनित होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शाला के समस्त शिक्षक माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य आदरणीय श्री एल. रात्रे / टी. देशमुख , एन. के .साहू , के.के. साहू , टी. लोन्हारे , आर. के. खरे. ए. एल. देवांगन , एस. पटेल सर तथा शाला प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहें शाला परिवार होमेंद्र ध्रुवे की निस्वार्थ सेवा के लिए बहुत बहुत आभार प्रकट करता है तथा साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है ....🙏🙏