बालिका दिवस: जयस फाउंडेशन, ज्ञान आरम्भ एजुकेशनल ट्रस्ट, लाइफ चेंजिंग एजुकेशन ट्रस्ट, गीता ट्रस्ट द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 2024

बालिका दिवस: जयस फाउंडेशन, ज्ञान आरम्भ एजुकेशनल ट्रस्ट, लाइफ चेंजिंग एजुकेशन ट्रस्ट, गीता ट्रस्ट द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 2024

बालिका दिवस: जयस फाउंडेशन, ज्ञान आरम्भ एजुकेशनल ट्रस्ट, लाइफ चेंजिंग एजुकेशन ट्रस्ट, गीता ट्रस्ट द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 2024

बालिका दिवस: जयस फाउंडेशन, ज्ञान आरम्भ एजुकेशनल ट्रस्ट, लाइफ चेंजिंग एजुकेशन ट्रस्ट, गीता ट्रस्ट द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 2024


जयस फाउंडेशन ने दिल्ली विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और केआर मंगलम विश्वविद्यालय की प्रमुख भागीदारी एवं अपने सहयोगी आयोजक ज्ञान आरंभ एजुकेशनल ट्रस्ट, लाइफ चेंजिंग एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, गीता चैरिटेबल फाउंडेशन, होप एक आशा एवं हेल्थ एवं हेल्थ पार्टनर नवनीश डेंटल क्लिनिक की साथ मिलकर ऑडिटोरियम, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी (मुख्यालय) दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 2024 मनाया।  

सभी माननीय अतिथियों ने बालिकाओं के अधिकार सुरक्षा और सशक्त होने पर अपनी विचार व्यक्त किये 
शैली खान, दिनेश pahwa जी, और शबनम खान ने हार्दिक शुभकामनायें प्रदान की सभी बालिकाओं कों और हर संभव प्रयास और सहायता का अनुशासन दिया 
शबनम जी ने बालिकाओं me स्वयं की जाग्रति के लिए सम्बोधित किया.

 राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित दिल्ली पुलिस की सहायक पुलिस आयुक्त रेनु लता की सौम्य उपस्थिति सभी प्रतिभागियों के लिए वास्तव में गर्व का विषय है।
समारोह अध्यक्ष डॉ. शिखा दत्त शर्मा आईक्यूएसी समन्वयक केआर मंगलम विश्वविद्यालय ने अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 2024 के थीम "भविष्य के लिए लड़कियों का विजन" पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के बेहतर भविष्य के लिए समाज के लोगों से विशेष क़र सामाजिक कार्यकर्ताओं की प्रमुख भूमिका है। 

महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई की सहायक पुलिस आयुक्त रेनू लता ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई महिलाओं को सशक्त बनाने, उनमें आत्मविश्वास की भावना, कानूनी जागरूकता पैदा करने और उनकी शिकायतों का समाधान करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। 

के.पी. सिंह इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस ने महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ साइबर अपराध की रोकथाम के बारे में बताया और डीएलएसए (मध्य जिला) के तेजस्वी गोयल एडवोकेट ने महिलाओं और लड़कियों और समाज के अन्य पात्र समूह को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए डीएलएसए की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कवयित्री एवं निदेशक जयस फाउंडेशन नाजरीन अंसारी ने बेटी बचाओ पर दिल छू लेने वाली स्वरचित कविता पढ़ी।

कार्यक्रम में शैली खान, शबनम खान, हरीश सी. चावला, गीता पांडे, डॉ. नवनीश मनोचा, सुंदरम, वरिदा सतीजा, नंदिनी मल्होत्रा ​​और अंजलि लोहान सहित दिल्ली/एनसीआर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता ने भाग लिया उन सभी हार्दिक धन्यवाद और अभिनन्दन करते हुए jyas फाउंडेशन की चेयरपेर्सन jaya yadav ने मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान की मुहीम की शुरुआत की ll

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3