तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी छत्रीय समाज के तिल्दा राजप्रधान के लिए 93 गाँव के 29 हजार मतदाता 20 अक्टूबर को करेंगे मतदान
छत्तीसगढ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 20 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों का सघन जनसंपर्क लगातार जारी है। तिल्दा राज में दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है, साथ ही बता दें कि समाज का यह बहुत बड़ा चुनाव है, जिसमें तिल्दा राज के 93 गांव के लगभग 29000 मतदाता 20 अक्टूबर को मतदान करेंगे।
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी छत्रीय समाज के तिल्दा राजप्रधान के लिए ठाकुर राम वर्मा एवं खेमनाथ नायक के बीच सीधा मुकाबला है, दोनों ही प्रत्याशी गांव-गांव जाकर स्वजातियों के घर-घर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं, साथ ही तिल्दा राज में 93 गांव हैं और दोनों ही प्रत्याशी सघन जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। वहीं तिल्दा राज में लगभग 29000 मतदाता हैं जो की 20 अक्टूबर को अपने-अपने गांव में मतदान करेंगे।
वहीं तिल्दा राज सहित केंद्रीय अध्यक्ष के लिए भी इसी दिन मतदान किया जाएगा। समाज के केंद्रीय अध्यक्ष के लिए कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है जिनमे अजित मढरिया उर्फ बजरंगी, चंद्रशेखर परगनिहा, दशरथ वर्मा, खोड़स राम वर्मा, सरोज चंद्रवंशी, उमाकांत वर्मा शामिल है और वे भी लगातार जनसंपर्क कर अपने-अपने प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं।