बेमेतरा:- रास गरबा उत्सव मे शामिल हुए विधायक साहू
माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
मेघू राणा बेमेतरा:- जिला मुख्यालय स्थित कोबीया मैदान मे मित्र मण्डल समिति द्वारा नवरात्रि की महापर्व पर भव्य रास गरबा का आयोजन किया गया है l समिति द्वारा गरबा का आयोजन का यह तीसरा वर्ष है l गुरुवार 3 अक्टूबर को रास गरबा कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक दीपेश साहू शामिल हुए l विधायक साहू शक्ति की देवी माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर रास गरबा उत्सव का शुभारंभ किया l साहू क्षेत्रवाशियों के सुख समृद्धि एवं मंगलमय जीवन के लिए माँ दुर्गा से प्रार्थना किया l
इस दौरान विधायक दीपेश साहू भव्य रास गरबा उत्सव 2024 के तीसरे साल के आयोजन के लिए पूरी आयोजन टीम को बधाई एवं शुभकामनायें दिया l साहू ने कहा की 9 दिनों तक आयोजित होने वाले गरबा उत्सव मे क्षेत्र के श्रद्धालु, भक्तिमय गीतों, पर झुमकर अपनी श्रद्धा भक्ति प्रदर्शित करेंगे l कार्यक्रम का उद्देश्य पुरे शहर को एक सूत्र मे पिरोने एवं धार्मिक संवर्धन करना है l इस कार्यक्रम मे शहर के साथ साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी भी पुरे परिवार सहित शामिल होकर 9 दिनों तक भक्ति के माहौल मे रास गरबा का आनद लेते है l
साहू ने कहा नवरात्रि का पर्व हमारे भारतवर्ष मे बड़े ही धूम से मनाया जाता है l इस वर्ष भी धूमधाम से शारदीय नवरात्रि का पर्व नगर वाशी शांति पूर्ण आपसी सौहाद्र के साथ मानाने की अपील किया l रास गरबा गुजरात राज्य की संस्कृति है l गरबा डांस मनोरंजन के साथ साथ शरीर के लिए लाभदायक है l साहू ने अंत मे कहा की आयोजन समिति छत्तीसगढ़ की संस्कृति के साथ साथ दुसरे राज्य की संस्कृति को संजोये रखने का काम का रहा है l जो बहुत ही सराहनीय है l
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजू देवांगन रेवा राम निषाद, बंटी चाचा, नरेश साहू, शिव साहू, गिरीश गबेल ,निखील साहू ,दीनानाथ साहू आशीष साहू सहित आयोजन समिति के समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे l