शासकीय प्राथमिक शाला उघरा के सहायक शिक्षक (एल.बी) ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे ने कराया न्योता भोज

शासकीय प्राथमिक शाला उघरा के सहायक शिक्षक (एल.बी) ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे ने कराया न्योता भोज

शासकीय प्राथमिक शाला उघरा के सहायक शिक्षक (एल.बी) ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे ने कराया न्योता भोज

शासकीय प्राथमिक शाला उघरा के सहायक शिक्षक (एल.बी) ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे ने कराया न्योता भोज


मेघू राणा बेमेतरा:- शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला उघरा संकुल केंद्र बैजलपुर वि.ख. व जिला बेमेतरा में न्योता भोजन एवं (छ.ग) शिक्षक - पालक मेघा सम्मेलन व दिपावली मिलन समारोह तथा बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांस्कृतिक, कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष रीना मिथलेश वर्मा, ग्राम-पंचायत डुड़ा के सरपंच पार्वती मोहन वर्मा, ग्राम- उघरा के पंचगण ग्राम-पंचायत भुरकी के उपसरपंच, पंच अश्वनी -घृतलहरे, सुशील घृतलहरे, यश घृतलहरे, विनय घृतलहरे शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, राम सिंह वर्मा जी, अध्यक्ष भारत यादव एवं समित के उपाध्यक्ष बिरझू वर्मा, मोहन सिंह वर्मा दाउ , जकलू सिंह वर्मा ,दाऊ , गोपाल सिंह, ग्राम कोटवार झुम्मन दास मानिकपुरी के उपस्थित हुए शासकीय प्राथमिक शाला उघरा ,डूंडा, भिनपुरी के बच्चे बड़े उत्साहित होकर कार्यक्रम में अपना मनमोहक प्रस्तुतियां प्रकट किये।

जहां पंथी सुवा करमा शिक्षाप्रद हास्य नाटक, देशभक्ती गीत कविता कहानी ,रंगोली चित्र कला प्रतियोगिताएं भी सम्पन्न कराया गया जहां शिक्षक ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे जी के द्वारा बहुत ही शानदार वाद्ययंत्रो के साथ मनमोहक गीत प्रस्तुती किया गया जो बहुत ही शानदार एवं सराहनीय रहा । लगभग 600 लोगों ने न्योता भोजन ग्रहण किए, जिसमें दाल चावल, खीर पूड़ी, आचार पापड़, एवं अन्य व्यंजन प्रदाय किया गया।

कार्यक्रम समापन समारोह में हमारे बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे ,एस.पी .कोशले सहायक संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा, बलदाऊ पटेल प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल कोदवा मौजूद रहे वही संजय शर्मा ( प्राचार्य ) शासकीय हाई स्कूल बैजलपुर । चैतराम सेन संकुल समन्वयक संकुल केंद्र बैजलपुर,माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक राकेश कुमार रेड्डी, श्रीमती धनेश्वरी करभाल प्रधान पाठिका, श्रीमती तुकेश्वरी राजपुत, महेश कुमार वर्मा शिक्षक, हरिश्चंद्र वर्मा, मनोज वर्मा, कमलेश निषाद, टोमन साहू, श्रीमती सरिता मानिकपुरी, पुष्पा कन्नौजे, प्रभा पटेल, राजू सिंह देवांगन, राजेश देवांगन, ठाकुर राम जांगड़े, रूखमणि साहू, भगवती देवदास, चंद्रशेखर साहू, तीरथ राम वर्मा, कमल वर्मा, सरिता साहू, कचरी यादव, श्रवण गंधर्व, टिकेश्वरी वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, छन्नी वर्मा सहायिका, अंजली साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, भुनेश्वरी वर्मा ने अपना सहयोग प्रदाय किया। 

आमन्त्रित अतिथियों को साल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह देकर शिक्षको व संकुल समन्वयको ने सम्मान किया तत्पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने चैतराम सेन, संकुल समन्वयक  धनीराम बंजारे, निलेश सोनी संकुल समन्वयक संकूल केंद्र खिलोरा, डोमेंद्र पांडेय संकुल समन्वयक संकूल तिलईकुड़ा, आकाश सोनी संकुल समन्वयक संकूल केंद्र निनवा ,  पूनम कुमार साहू संकुल समन्वयक संकूल केंद्र कन्या बेमेतरा व शिक्षक राकेश कुमार रेड्डी, लोमष पटेल, हिरेंद्र वर्मा, चंद्रकांत वर्मा, ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे आदि को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।द्वारा सभी अतिथि गण सभा को संबोधित किये जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए कहां की ऐसा कार्यक्रम जो बहुचर्चित एवं सराहनीय रहा जो जिले अब तक पहला कार्यक्रम के रूप में देखा गया तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा बच्चों को टाई, बेल्ट(हिरेन्द्र वर्मा द्वारा) परिचय पत्र वितरण (चन्द्रकांत वर्मा द्वारा) वृक्षारोपण (लोमश पटेल द्वारा) न्योता भोज (ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे द्वारा) कार्यक्रम का आयोजन किया गया है व शासकीय प्राथमिक शाला उघरा के सभी बच्चों को नेपकिन (रुमाल) वितरण किया गया। संस्था प्रमुख राकेश रेड्डी के द्वारा टेंट व साउंड सिस्टम का व्यवस्था किया गया। आसपास ग्राम पंचायत के ग्रामीण बढ़ चढकर कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम की संचालन लोमश पटेल के द्वारा किया गया ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3