भाजपा सदस्यता अभियान को गति देने अर्जुंदा मंडल के प्रवास पर रहे पवन साहू, राकेश छोटू यादव
बालोद: भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष पवन साहू एवं सदस्यता अभियान के जिला संयोजक एवं महामंत्री राकेश छोटू यादव अर्जुंदा के विभिन्न शक्ति केन्द्रो में भारतीय जनता पार्टी से लोगों को जोड़ने कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों के बीच बैठक लेकर लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराया अर्जुन्दा के शक्ति केंद्रो के अंतर्गत कमरौद, पिरिद,कुर्दी, चौरेल पहुच कर भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा , नितियो एवं सदस्यता के उदेश्य को लेकर उपस्थित जनो को बताया।
अपने संबोधन मे साहू ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक वैचारिक पार्टी है जो राष्ट्र प्रथम के उद्देश्य को लेकर कार्य करती है इन 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यों से देश के 25 करोड़ गरीबी रेखा में निवास करने वाले परिवार को गरीबी रेखा से बाहर निकला आज गांव में संपन्नता है भारतीय जनता पार्टी ही आम जनता को जीवन से पहले और जीवन के बाद तक कल्याण कारी योजनाओं से जीवन स्तर को उपर उठाया है वैश्विक रूप से विपरीत परिस्थितियों के पश्चात भी देश को 11वें स्थान से उठाकर पांचवें स्थान पर विश्व की बड़ी आर्थिक शक्ति एवं शक्ति संपन्न देश बनाया है।
जिला सदस्यता संयोजक एवं जिला महामंत्री राकेश यादव ने कहा कि बालोद जिले में क्षेत्र में नेटवर्क की समस्याओं के बीच भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 65 हजार से अधिक आनलाइन सदस्यता अनवरत जारी है साथ ही प्रत्येक बूथ में ऑफलाइन सदस्यता के माध्यम से अधिक से अधिक बूथ में 200 ,300 से अधिक सदस्य बनाए जा रहे हैं भाजपा के केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए एवं लोक कल्याणकारी योजनाएं एवं भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन को देखकर बड़ी संख्या में लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं।
इस अवसर पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य नीतीश मोंटी यादव, मंडल के महामंत्री पवन सोनबरसा, युवा नेता संजय साहू ,पंकज चौधरी ,भोपसिह साहू, घनश्याम ,हीरामन पटेल ,ओम प्रकाश साहू, बसंत साहू, पुनीत राम साहू ,अरुण साहू, गोविंद पटेल अगर राम पटेल, कौशिक कुमार साहू, खेलु राम पटेल, दिगपाल सिंह साहू, राधेश्याम पटेल, पूरनलाल, सुमन सिंह, संतोष ताराम ,भागवत साहू, बिसाहू राम मेश्राम, दुष्यंत सिंह, कृपाल सिंह, निरंजन दास, केसु राम साहू, सुमन लाल निषाद ,संजय कुमार साहू ,नरोत्तम साहू ,संजय पुरी गोस्वामी, कमलकांत साहू, धनेश साहू, मनहरण साहू, गुलशन कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रिया साहू ,नवीन राजपूत, शिखर कांत, तुकाराम, खेमन लाल निषाद, खिलेश्वर चंद्राकर, जगदीश राम देशमुख ,दुखिया सपाहा, मीना टंडन, पवन साहू ,चंद्र कुमार चंद्राकर अग्रहित साहू, फतेलाल , सपाहा, लक्ष्मण सिंह ठाकुर पुनीत राम साहू दिलीप कुमार चंद्राकर पवन देशमुख मूलचंद चंद्राकर महेंद्र चंद्राकर पवन चंद्राकर मुन्नालाल देशमुख देवघर साहू अगर चंद्राकर शुक्ला निषाद मुकेश देशमुख अर्जुन सिंह विशंभर एवं कुमार सुरेश कुमार गोपीचंद जागेश्वर प्रसाद कुंजीलाल सोहनलाल साहू वीरेंद्र कुमार योगेश कुमार साहू अवध राम ईश्वर निर्मलकर अवध राम साहू अग्नि देशमुख दिलेश्वर हिरवानी छबिल साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।