सदस्यता अभियान महापर्व 2024 के अंतर्गत
जिला मिडिया प्रभारी कमल पनपालिया व शहर सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने ऑनलाइन १०८ सदस्य बना कर पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व को पूरा किया।
अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करके, लोगों को आध्यात्मिक संख्या १०८ के तहत ऑनलाइन सदस्य बनाया व 25-25 पन्नों की पुस्तक भरकर जिला कार्यालय में राकेश छोटू यादव जिला महामंत्री व सदस्य अभियान के जिला संयोजक, लोकेश श्रीवास्तव जिला कार्यालय प्रभारी एवं शहर मंडल में जिला सदस्यता अभियान टोली के सदस्य कमलेश सोनी,शहर सदस्यता अभियान के संयोजक अमित चोपड़ा , शहर महामंत्री नरेन्द्र सोनवानी के समक्ष जमा कर इस अभियान में अपनी सक्रियता दिखाते हुए इसे पूरा किया ।