गांधी जयंती के अवसर पर बिरेतरा मे स्वच्छता अभियान कर गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
बालोद: 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर समाजसेवी संस्था युवा मित्र क्लब बिरेतरा द्वारा स्वच्छता अभियान किया गया नवरात्रि पर्व को लेकर शीतला मंदिर के पास एवं प्राथमिक शाला में गांधी प्रतिमा के समीप स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान कर गांधी प्रतिमा की सफाई कर गांधी जी के राष्ट्र सेवा को स्मरण किया गया ग्राम प्रमुखों एवं ग्रामीण वासियों द्वारा भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
गांव में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिवस गांव की स्वच्छता हीतग्राहियों की सहभागिता से गांव के गलियों में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया विशेष रूप से इस अवसर पर जिला भाजपा के महामंत्री राकेश छोटू यादव, युवा मित्र क्लब के अध्यक्ष कुलदीप यादव ,ग्राम प्रमुखों में ग्रामीण अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, मानसींग साहू, कवल सिंन्हा, देवलाल साहू संतु राम साहू संजय साहू दिनेश साहू, युवा मित्र क्लब से सिद्धार्थ साहू, गिरधर साहू ,विनय, यश, वेद प्रकाश ,नोमेश, टोमेश्वर ,देवेंद्र, रितेश, तिलक ,प्रशांत, किशोर एवं सत्या साहू, गिरजा साहू ,रानी सिंन्हा, सेवती बाई ,हेमलता, खिमन,लक्ष्मीबाई सिंन्हा, रजवंती, रजनी साहू सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।