तिल्दा नेवरा: देवी मंदिरों एवं कई दुर्गा पंडालों में हवन कार्यक्रम हुआ संपन्न।
शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर आज देवी मंदिरों व कई दुर्गा पंडालों में हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधि विधान पूर्वक हवन का कार्यक्रम किया गया, कई दुर्गा पंडालों में नौ कन्याओं को कन्या भोज भी कराया गया।
साथ ही बता दें शुक्रवार को भी कई दुर्गा पंडालों में हवन का कार्यक्रम किया जाएगा। कई दुर्गा पंडालों में आज हवन किया गया ।
यहां पर बता दें कि मां मावली माता मंदिर पुरानी बस्ती तिल्दा सहित कई देवी मंदिरों में हवन किया गया वहीं मां मावली माता के समीप स्थित सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा भी हवन कर नौ कन्याओं को कन्या भोज कराया गया।
एवं यहां पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें हजारों लोगों को बैठाकर खाना खिलाया गया।
हजारों लोगों ने उक्त भंडारे में खाना खाया । साथ ही कल शुक्रवार को ज्योत ज्वारा का विसर्जन किया जाएगा।
श्री दिलीप वर्मा जी की खबर