जिला एथलीट संघ के अध्यक्ष सौरभ लूनिया के प्रयास से मिला फुटबाल किट
फुटबॉल एसोसिएशन के मुकुल वर्मा गौतम बेहरा मनोज दुबे द्वारा खिलाड़ियों को किया गया फुटबॉल किट का वितरण
छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ द्वारा NTPC कोरबा में सीनियर वर्ग पुरुष अंतरजिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बालोद जिला फुटबॉल एसोसिएशन की टीम भी भाग ले रही है जिसके लिए बालोद जिला फुटबॉल एसोसिएशन को अपने प्रतिभागियों हेतु 20 नग जर्सी 20 नग फुटबाल शूज और 5 नग फुटबाल की आवश्यकता थी।
फुटबॉल एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा इसकी जानकारी बालोद जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष सौरभ लूनिया को दी गई बालोद जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सदस्यों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उनके निजी प्रयासों से आज बालोद जिला फुटबॉल संघ के खिलाड़ियों को 20 नग जर्सी 20 नग फुटबाल शूज और 5 नग फुटबाल उपलब्ध करवाया गया जिसका वितरण आज फुटबॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज दुबे मुकंद वर्मा गौतम बेहरा द्वारा खिलाड़ियों को किया गया।
उक्त कार्यक्रम में रविकांत नायडू जी जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सभी खिलाड़ी टीम कोच शिवम नायक, टीम मैनेजर विनय सिंह एवं अप्पल नायडू श्रीनिवास राव जगप्रीत सिंह संधू आदित्य चौधरी दीपक शर्मा दिलराज बहादुर मिलेश्वर ठाकुर नितेश नामदेव गज्जू किशोर टेमशन राहुल रामबाबू दिलीप थापा नागेश्वर राव, उपस्थित थे|
फुटबॉल किट वितरण के इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी जिला फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों द्वारा बालोद जिला एथलेटिकसंघ के अध्यक्ष सौरभ लूनिया के द्वारा प्रदत फुटबॉल किट प्रदान करने हेतु बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया।