तिल्दा नेवरा: पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने अपने जन्मदिन में पर दिया न्योता भोज का आयोजन
नगर पालिका तिल्दा नेवरा के पूर्व अध्यक्ष महेश अग्रवाल का आज जन्मदिन था जहां उन्होंने पुरानी बस्ती तिल्दा वार्ड क्रमांक 19 स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला में न्योता भोज का आयोजन किया, इस अवसर पर हड़ताल में रहने के बावजूद शिक्षक शिक्षिकाओं ने उपस्थित होकर न्योता भोज का सफल कार्यक्रम आयोजित कराया।
साथ ही महेश अग्रवाल ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित कर पढ़ाई लिखाई के साथ साथ संस्कार अपनाने की बात की, एवं पढ़ाई लिखाई कर अपने मां-बाप एवं स्कूल परिवार का नाम रोशन करने की अपील छात्र छात्राओं से की ।
साथ ही उनका केक काटकर उनके जन्मदिन मनाया गया उन्होंने छात्र-छात्राओं को केक खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया। साथ ही स्कूल में खीर पुरी सहित विभिन्न व्यंजन छात्र-छात्राओं को परोसे गए ।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं सहीत छात्र-छात्राएं एवं समाज सेवी घनश्याम अग्रवाल , देवेंद्र अग्रवाल रमेश रिंकु अग्रवाल, पार्षद रवि सेन, विकास कोटवानी, सन्त सेन, सनत गुप्ता, श्याम निर्मलकर, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश वर्मा, सुदेश जैन, अजय तिवारी, सहित बड़ी संख्या में गण नियोजन उपस्थित थे।
श्री दिलीप वर्मा जी की खबर