संकुल पचरी के विद्यालयों में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

संकुल पचरी के विद्यालयों में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

संकुल पचरी के विद्यालयों में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

संकुल पचरी के विद्यालयों में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा


विकास खंड तिल्दा नेवरा अंतर्गत संकुल पचरी के विद्यालयों में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है l जिसमें विभिन्न दिवसों में शासन द्वारा निर्धारित विभिन्न बिंदुओं के अनुसार गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है l इस कड़ी में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया l शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय पचरी के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों को आमंत्रित कर स्वच्छता शपथ दिलाई गई l 

इसी प्रकार प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला आलेसूर में भी संयुक्त रूप से यह कार्यक्रम मनाई गई l प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला कुम्हारी तथा प्राथमिक शाला मधईपुर, नहरडीह एवं छड़िया में भी शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया l शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में भी शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया l संकुल प्राचार्य प्रकाश चंद्र गिलहरे, समन्वयक कांत कुमार एवं छड़िया के शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि शपथ दिवस के अवसर पर निम्नलिखित बिंदुओं की शपथ दिलाई गई जिसमें हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा l मैं न गंदगी करूंगा और न किसी को करने दूंगा l सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्य स्थल से शुरुआत करूंगा l मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि यहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न हीं होने देते हैं l 

इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा l मैं आज जो शपथ ले रहा हूं वह अन्य सौ व्यक्तियों से भी करवाऊंगा कि वह भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दे इसके लिए प्रयास करूंगा l मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3