बेमेतरा:- ईश्वर सर्वत्र विराज मान है ,,, दंडी स्वामी श्री मज्ज्योतिर्मयानंद सरस्वती

बेमेतरा:- ईश्वर सर्वत्र विराज मान है ,,, दंडी स्वामी श्री मज्ज्योतिर्मयानंद सरस्वती

बेमेतरा:- ईश्वर सर्वत्र विराज मान है ,,, दंडी स्वामी श्री मज्ज्योतिर्मयानंद सरस्वती

बेमेतरा:- ईश्वर सर्वत्र विराज मान है ,,, दंडी स्वामी श्री मज्ज्योतिर्मयानंद सरस्वती


मेघू राणा बेमेतरा। सपाद लक्षेश्वर श्री शिव धाम सलधा में पूज्य मज्ज्योतिर्मयानंद सरस्वती जी महराज का चतुर्मास में प्रतिदिन आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक सामाजिक उत्थान के लिए प्रति दिवस जिला मानस संघ बेमेतरा से संबद्ध मानस मंडली की प्रस्तुति दो पालियों में हो रही है जिसमें साजा ,,बेरला नवागढ़ ,बेमेतरा ब्लाक की मंडली आश्रम में मानस सेवा प्रदान कर रहे है तत्पश्चात दोपहर 3 बजे से स्वामी जी की प्रवचन प्रारंभ हो जाता है आज श्री राम कथा के अंतर्गत भगवान राम का वनवास यात्रा में मुनियों को दर्शन पर विशेष प्रवचन भक्त को सुनने को मिला स्वामी जी ने कहा कि स्वच्छ मन में ही भगवान का निवास है इसलिए मनुष्य को इस कलि काल में छल कपट त्याग कर भगवान का भजन करना चाहिए। 

जिसमें जीव की कल्याण निहित है प्रतिदिवस महाभंडारा का आयोजन किया जा रहा है प्रतिदिवस हजारों की संख्या में भक्त आश्रम पहुंचकर स्वामी जी की चतुर्मास में दर्शन लाभ प्राप्त कर रहे है इसी अवसर में जिला मानस संघ अध्यक्ष देवलाल सिन्हा ने आश्रम पहुंचकर स्वामी जी का आशीर्वाद लिया एवं दिनांक 30/10/24 को कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को "परमाराध्य" "परमधर्माधीश" अनन्त श्री विभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज, कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी दिनांक ३० अक्टूबर को सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ पधार रहे हैं।

उस दिन "दीपावली एवं मानस महामहोत्सव" के साथ अपने विविध कलाओं के द्वारा छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाले विशिष्ट अतिथियों का सम्मान समारोह भी आयोजित है जिसमें छ ग के समस्त मानस संघ एवं पदाधिकारी लोक कला कार जिस संबंध में विस्तृत चर्चा कर आशीर्वाद लिया अवसर में महेंद्र चौहान उत्तम साहू राजेश वैष्णव गजेंद्र वर्मा धनेश वर्मा सहित संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे यह जानकारी विष्णु साहू ने दिया ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3