बालोद ज़िला में गुंडरदेही ब्लॉक अंतर्गत भारत साहू प्रखंड अध्यक्ष वि.हि.प के नेतृत्व में व स्वप्निल शर्मा ज़िला सहसंयोजक के निर्देशन में आयोजित तीन दिवसीय रास गरबा महोत्सव का आज हुआ समापन

बालोद ज़िला में गुंडरदेही ब्लॉक अंतर्गत भारत साहू प्रखंड अध्यक्ष वि.हि.प के नेतृत्व में व स्वप्निल शर्मा ज़िला सहसंयोजक के निर्देशन में आयोजित तीन दिवसीय रास गरबा महोत्सव का आज हुआ समापन

बालोद ज़िला में गुंडरदेही ब्लॉक अंतर्गत भारत साहू प्रखंड अध्यक्ष वि.हि.प के नेतृत्व में व स्वप्निल शर्मा ज़िला सहसंयोजक के निर्देशन में आयोजित तीन दिवसीय रास गरबा महोत्सव का आज हुआ समापन

बालोद ज़िला में गुंडरदेही ब्लॉक अंतर्गत भारत साहू प्रखंड अध्यक्ष वि.हि.प के नेतृत्व में व स्वप्निल शर्मा ज़िला सहसंयोजक के निर्देशन में आयोजित तीन दिवसीय रास गरबा महोत्सव का आज हुआ समापन 


नवरात्रि के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल द्वारा तीन दिवसीय आयोजित रास गरबा महोत्सव का आज दिनांक 9/10/24 को सम्पन्न हुआ पारम्परिक वेशभूषा व धार्मिक तौर तरीक़ों से कार्यक्रम ज़ोरदार तरीक़े से सम्पन्न हुआ जिसमें छोटे बच्चों से ले कर बडो ने भी हिस्सा लिया एवं हिंदुत्व के प्रतीक परंपरिक वेशभूषा में सभी छोटे से ले कर बडो तक ने अपना सहयोग प्रदान किया एवं गरबा के साथ साथ पारम्परिक सुवा नृत्य को भी प्रोत्साहन दिया गया। 

जिसमें सभी ने बढ़ चड कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के समापन में सभी बच्चों को भेंट स्वरूप हनुमान चालीसा ,कलम, व बजरंगदल द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया जिससे सभी बच्चों में उत्साह व चेहरे में मीठी सी मुस्कान देखने को मिली जिस से बच्चों को आगे चल कर भी अपने हिंदू धर्म के लिए प्रेरणा मिलेगी और आने वाले समय में भी बजरंगदल द्वारा ऐसे आयोजन करवाने के लिए आगे खड़ा रहेगा।

उपरोक्त कार्यक्रम में मंच संचालन हमारे आदरणीय सनातनी भैया छगन सोनकर ,भरत साहू प्रखंड अध्यक्ष वि.हि.प. ,स्वप्निल शर्मा ज़िला सहसंयोजक बजरंगदल ,पंकज साहू प्रखंड संयोजक , विजय कोसरिया नगर संयोजक ,रविकांत सोनकर ज़िला गौ सेवा प्रमुख ,भाजपा वरिष्ठ नेता प्रमोद जैन जी सौरभ चोपड़ा जी, चंदन पटेल पत्रकार व संगठन मीडिया प्रभारी , चिरंजीव साहू छात्र संयोजक , मनीष महोबिया छात्र प्रमुख ,फतिप साहू ,हिमांशु महोबिया ,अमन सोनी ,श्रेयांश तिवारी , लोकेश , श्रिजन तिवारी, एवं समस्त गुंडरदेही व छेत्र निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे एवं जितने भी भाइयों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया है सभी को बहुत बहुत आभार एवं साधुवाद!

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3