तिल्दा नेवरा: पुरानी बस्ती तिल्दा वार्ड क्रमांक 19 में लव कुश रामलीला समिति द्वारा किया जा रहा रामलीला का मंचन
पुरानी बस्ती तिल्दा वार्ड क्रमांक 19 में रामलीला का मंचन प्रारंभ किया गया। बस्ती के लव कुश रामलीला मंडली द्वारा 10 अक्टूबर से रात्रि में रामलीला कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम बस्ती के रामलीला मंच पर किया जा रहा है जो की 13 अक्टूबर को रावण दहन के बाद समाप्त किया जाएगा। साथ ही बता दें प्रथम दिवस राम जन्म , ताड़िका वध एवं धनुषभंजन का मंचन किया गया।
बता दे इस वर्ष उक्त रामलीला मंडली में नया लुक देखने को मिल रहा है, जहां पर रामलीला के बीच में एवं अंत में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहा हैं, साथ ही बस्ती के युवा युवती, बच्चे बच्चियां कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जो की आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
प्रथम दिवस से ही भारी भीड़ का नजारा यहां पर देखने को मिला।