तिल्दा नेवरा। तिल्दा बस्ती में सप्तमी को रात्रि में निकाला गया धेनु बखत का कार्यक्रम

तिल्दा नेवरा। तिल्दा बस्ती में सप्तमी को रात्रि में निकाला गया धेनु बखत का कार्यक्रम

तिल्दा नेवरा। तिल्दा बस्ती में सप्तमी को रात्रि में निकाला गया धेनु बखत का कार्यक्रम

तिल्दा नेवरा। तिल्दा बस्ती में सप्तमी को रात्रि में निकाला गया धेनु बखत का कार्यक्रम


नवरात्रि पर्व पर पुरानी बस्ती तिल्दा वार्ड 19 में सप्तमी पर्व पर बुधवार की रात्रि बस्ती के बजरंग चौक के पास से धेनु बखत निकाला गया हो की बस्ती की गलियों से होते हुए मां मावली माता मंदिर में समाप्त हुई। 

इस बीच 2 लोग नीम की पत्तियों से पूरी तरह ढक कर धेनु बखत बने थे। एक काली माता का रूप धारण किया हुआ था। मां मावली माता मंदिर समिति के सेवा जसजीत समिति द्वारा माता सेवा जसजीत किया गया जिसमें सभी झूमते रहे। साथ ही धेनु बखत कार्यक्रम में भारी भीड़ यहां पर उमड़ी थी।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3