तिल्दा नेवरा: दुकान में चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी
प्रार्थी निलेश कुमार वाधवा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि दीनदयाल चौक तिल्दा में पउनका प्लाईवुड का दुकान है। दिनांक - 24.09.2024 को रात्रि करीबन 08ः00 बजे अपनी दुकान बन्द करके घर चला गया था।
दिनांक - 25.09.2024 को सुबह करीब 09ः30 बजे अपने दुकान आया तो देखा कि दुकान के शटर में लगा ताला टूटा हुआ था, दुकान के गल्ले में रखा नगदी रकम 14000/रू एवं दुकान के टेबल के दराज का लाॅक को तोडकर 01 नग सन डिस्क कंपनी का पेन ड्राईव को कोई अज्ञात चोर, चोरी कर ले गया था। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर रात्रि 12ः50 बजे तीन लोग दुकान के शटर को तोडते हुये दिख रहे है ।
नेवरा पुलिस ने पतासाजी के दौरान आरोपी (1) विकास उर्फ लोचा देवारपिता सोनी देवार उम्र 19 वर्ष, देवार पारा तिल्दा निवासी एवं अजय धु्रव पिता हेमू धुरव उम्र 20 वर्ष हाऊसिंग बोर्ड कालोनी कचना रायपुर निवासी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी की घटना को अंजाम देना व रकम को आपस में बटवारा करने की बात कबूल की। बचत रकम 2500 को पुलिस ने जप्त कर दोनो आरोपियों को धारा 331(4), 305 (ए ), 3 (5) बी. एन.एस. के तहत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। साथ ही घटना में अन्य दो आरोपी फरार है जिनका पता तलाश पुलिस द्वारा किया जा रहा है।