शुभ शरद पूर्णिमा महोत्सव भजन संध्या आयोजन दशहरा मैदान हुडको सेक्टर पंडित सुनील द्विवेदी जी महाराज भजन संध्या का आयोजन कल शाम को किया गया
शुभ शरद पूर्णिमा महोत्सव भजन संध्या आयोजन दशहरा मैदान हुडको सेक्टर पंडित सुनील द्विवेदी जी महाराज भजन संध्या का आयोजन कल शाम को किया गया जय मां दुर्गा उत्सव समिति सोमेश द्विवेदी द्वारा यह आयोजन प्रतिवर्ष की किया जाता है पंडित सुनील द्विवेदी जी प्रभु श्री राम जी के सुंदर भजन मां दुर्गा के सुंदर भजन प्रस्तुत करके दर्शकों का मन प्रसन्न कर दिया गया पंडित सुनील द्विवेदी जी द्वारा सजा दो गुलशन प्रभु श्री राम आए पंखिड़ा रे पंखिड़ा सुंदर भजन सुनाई इसमें मुख्य रूप से कालीचरण महाराज जी एवं पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश पांडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे शरद पूर्णिमा के अवसर पर सभी भक्तों ने बधाई शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के बाद आरती एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया था इस अवसर परजय मां दुर्गा उत्सव समिति सोमेश द्विवेदी द्वारा एवं प्रमुख मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्रेम प्रकाश पांडे एवं कालीचरण महाराज द्वारा छोटे बच्चों के द्वारा ड्राइंग खेलकूद कंपटीशन में जो बालक बालिका प्रतियोगिता में भाग लिए थे बच्चों का सम्मान एवं पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य सोमेश कुमार द्विवेदी रजनीकांत पांडे संजय दानी प्रशांत कुमार क्षीरसागर महेंद्र प्रताप सिंह दिनेश यादव विवेक शर्मा कमलेश दुबे दिनेश जायसवाल राकेश सिंह वरिष्ठ शर्मा भैया नरेश यादव संतोष जायसवाल अन्नपूर्णा महिला स्वयं सहायता समूह सेक्टर 6 महिलाओं के द्वारा विशेष सहयोग विशेष योगदान रहा इसमें प्रमुख रूप से अंजलि पटनायक मीरा सिंह योजना ड हॉके सारिका रश्मि पांडे अन्नपूर्णा महिला स्वयं सहायता समूह सेक्टर 6 विशेष सहयोग किया गया।