प्राथमिक विद्यालय केशला में मनाया गया गांधी जी एवं लालबहादुर की जयंती
खरोरा:- शासकीय प्राथमिक विद्यालय केशला में आज राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी एवं जय जवान जय किसान के नारा देने वाले लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाया गया ।"स्वच्छता ही सेवा है" के तहत कक्षा चौंथी एवं पाँचवी के छात्र छात्राओं द्वारा शाला प्रागण एवं शाला के बाहर गली तथा नाली का सफाई कर जन मानस को स्वच्छता का संदेश दिया गया ।स्वच्छता ही सेवा है,स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ भारत ,स्वच्छ गांव स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए बच्चों ने नारा लगाकर जन समुदाय को संदेश दिया गया।
सर्व प्रथम संस्था प्रमुख श्री संतोष कुमार वर्मा ने महात्म गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया गया ,तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने भी गांधी जी एवं शास्त्री जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया ।संस्था प्रमुख श्री संतोष कुमार वर्मा ने शास्त्री जी के जीवन पर प्रेरणादायक प्रसंग सुना कर बच्चों से कहा गया कि गरीबी में भी हम पल बढ़ कर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकतें हैं और अपनी जीवन में आगे बढ़ सकतें हैं ।
आज की इस कार्यक्रम के अवसर पर कक्षा पाँचवी के अनमोल, शिवम,डिगेश्वर, रंजीत,मिथिलेश,जितेन्द्र, बंटी,विपिन, दीपक,उमेश,योगेन्द्र,भूमिका,द्रोपती साक्षी,संध्या,छाया,तुकेश्वरी,वैशाली एवं कक्षा चौंथी के सियाराम उपस्थित रहे ।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर