लौह अयस्क समूह राजहरा के ठेका कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा देने वाली चिकित्सालयों शहीद अस्पताल एवं ज्योति हॉस्पिटल को भुगतान प्रारंभ

लौह अयस्क समूह राजहरा के ठेका कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा देने वाली चिकित्सालयों शहीद अस्पताल एवं ज्योति हॉस्पिटल को भुगतान प्रारंभ

लौह अयस्क समूह राजहरा के ठेका कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा देने वाली चिकित्सालयों शहीद अस्पताल एवं ज्योति हॉस्पिटल को भुगतान प्रारंभ

लौह अयस्क समूह राजहरा के ठेका कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा देने वाली चिकित्सालयों शहीद अस्पताल एवं ज्योति हॉस्पिटल को भुगतान प्रारंभ


लौह अयस्क समूह राजहरा के ठेका कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा देने वाली चिकित्सालयों शहीद अस्पताल एवं ज्योति हॉस्पिटल को दिनांक 7.10.2024 को भुगतान प्रारंभ हो गया है । पूर्व में वर्ष 2022 में लौह अयस्क प्रबंधन एवं विभिन्न श्रमिक संगठनों के साथ हुए समझौते के अनुपालनार्थ 6 माह से ठेका श्रमिकों को शहीद अस्पताल एवं ज्योति हॉस्पिटल से हुए समझौते के तहत ओपीडी में चिकित्सा सुविधा दी जा रही थी किंतु कतिपय तकनीकी दिक्कतों के चलते अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने वाले ठेका श्रमिकों की चिकित्सा राशि का भुगतान लंबित था। भिलाई इस्पात संयंत्र के वित्त विभाग,कार्मिक विभाग एवं लौह अयस्क समूह राजहरा के उच्च प्रबंधन के लंबे अथक प्रयासों से अस्पतालों को दी जाने वाली चिकित्सा राशि का प्रथम भुगतान दिनांक 7.10.2024 को किया गया ।

भुगतान की प्रक्रिया को मूर्त रूप देने में लौह अयस्क समूह राजहरा के मुख्य महाप्रबंधक आर बी गहरवार, वित्त विभाग राजहरा के प्रमुख वरिष्ठ प्रबंधक श्री स्वप्निल श्रीवास्तव एवं कार्मिक विभाग के डॉक्टर के एस बघेल का योगदान महत्वपूर्ण रहा । दिनांक 7.10.2024 को मुख्य महाप्रबंधक(खान )के कार्यालय में ज्योति हॉस्पिटल के प्रमुख डॉक्टर अशोक कुमार ठाकुर एवं शहीद अस्पताल के प्रमुख डॉ शैवाल जाना को आमंत्रित कर मुख्य महाप्रबंधक खान आर बी गहरवार ने वित्त विभाग राजहरा के प्रमुख स्वप्निल श्रीवास्तव एवं कार्मिक विभाग के सहायक प्रबंधक शैलेश पटनायक की उपस्थिति में भुगतान रकम चेक प्रदान की । डाक्टर शैवाल जाना एवं डॉक्टर अशोक कुमार ठाकुर ने भुगतान प्राप्त करने पर बीएसपी प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित कर खुशी जाहिर की एवं ठेका श्रमिकों को भविष्य में अच्छी एवं जरूरी चिकित्सा सुविधा देने बीएसपी प्रबंधन को आश्वस्त किया। अस्पतालों को चिकित्सा सुविधा की राशि का प्रारंभिक भुगतान होने पर लौह अयस्क समूह के समस्त श्रमिक संगठनों एवं ठेका श्रमिकों में उल्लास एवं उत्साह का वातावरण है । श्रमिक संगठनों एवं ठेका श्रमिकों ने भी इसके लिए लौह अयस्क समूह राजहरा प्रबंधन के प्रति आभार जताया है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3