भाजयुमो की सदस्यता रथयात्रा शुरुआत बालोद विधानसभा मे एक हजार युवाओं
बालोद ! छत्तीसगढ़ में भाजपा युवा मोर्चा की रथयात्रा मे युवा को जोड़ने अभियान चलाया जा रहा है जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आदित्य सिँह पीपरे ने कहा संगठन महापर्व-सदस्यता अभियान मे बालोद जिला प्रत्येक विधानसभा मे 1 हजार युवाओं को सदस्यता का बनाया जा रहा है यात्रा का शुभारम्भ भाजपा झंडा दिखाकर माँ अम्बे का पूजा अर्चना कर गुंडरदेही विधानसभा मे रथ खेरथा मंडल के देवरी से प्रारम्भ हुआ भाजयुमो प्रदेश प्रचार प्रमुख आकाश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष टिनेश्वर बघेल, युवा मोर्चा टुमन साहू, अनूप देशमुख, शुभम देवांगन, सूरज यदु देवेंद्र जोशी अर्जुदा मंडल, लवण साहू, देवेंन्द्र साहू, विश्वजीत तिवारी, हरीश साहू, ऋषभ शर्मा, शैलेन्द्र साहू गुंडरदेही मंडल दुष्यंत सोनवानी, सौरभ चोपड़ा, श्रीकांत वर्मा, लेखराम साहू, नेमचंद साहू, मयंक अग्रवाल, देवा सोनकर, मयंक ओस्तवाल, दयाराम सिन्हा, महेश महिलवार, गणेश भारती, सहित युवा मोर्चा के रथयात्रा निकालकर सदस्यता अभियान किया गया ।
यात्रा के समापन मे जिला भाजपा महामंत्री राकेश यादव ने भाजयुमो को सम्बोधित किया जिसमें जिला भर मे युवा मोर्चा के अभियान का सहराना करते सदस्यता अभियान मे युवाओं का आभार किया युवाओं ने डिजिटल माध्यम से जिला भर लक्ष्य तक पहुंचने युवा मोर्चा सहभागिता पर जोर दिया !
बालोद जिला के यात्रा प्रमुख पंकज चौधरी ने बताया सदस्यता रथ के माध्यम से जिला के नौ मंडल मे 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक जिला के एक दिन में एक विधानसभा मे रथयात्रा के माध्यम से मंडलो में जाकर शैक्षणिक संस्था, दुर्गा पण्डाल, हाट बाजार, मॉल, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि जगहों पर युवाओं को सदस्यता दिलाया गया।