छड़िया स्कूल में किया गया सुआ नृत्य व राउत नाचा का आयोजन
विकासखंड तिल्दा नेवरा,संकुल केंद्र पचरी अंतर्गत शासकीय प्रा. शाला छड़िया में दीपावली छुट्टी के पहले अंतिम कार्यदिवस पर छात्र - छात्राओं द्वारा सुआ, राऊत नाचा, गौरी - गौरा आदि स्थानीय पारम्परिक लोकनृत्य का आयोजन किया गया |
इस कार्यक्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा के अलावा विद्यालय के प्रधान पाठक शांता पठारे एवं शिक्षकगण प्रवीण कुमार साहू, देव प्रसाद ध्रुव,सुनीता मैडम सहित ग्रामवासी व पालकगण उपस्थित रहे |