बेमेतरा:- विधायक साहू ने किया आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन
मेघू राणा बेमेतरा। बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के प्रयासों से निरंतर विकाश कार्य प्रगति पर है l निरंतर क्षेत्र का दौरा विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम जारी है l इसी कड़ी मे विधायक दीपेश साहू बेमेतरा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहभट्ठा मे 12 लाख के लागत राशि से बनने वाले नए आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया l
इस दौरान पूरे गांव की महिलाओं, बच्चों, युवाओं समेत बुजुर्र्गों ने भी छत्तीसगढ़िया परंपरा से भव्य स्वागत किया। जिसके पश्चात विधायक दीपेश साहू ने 12 लाख के लागत से बनने वाले नव निर्मित होने वाले आंगनबाड़ी भवन का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा कि आंगनबाड़ी भवन निर्माण से गांव के छोटे-छोटे बच्चे जिनका माता-पिता के बाद स्कूल ही दूसरा घर है उन्हें यहां अच्छी शिक्षा मिलेगी। आंगनवाड़ी भवन में छोटे-छोटे नन्हे बाल गोपाल अपने शैक्षणिक जीवन की शुरुआत कर पाएंगे व आंगनबाड़ी भवन का निश्चित ही ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
विधायक साहू ने कहा की मै क्षेत्र के विकाश के लिए निरंतर प्रयासरत हु l मेरा संकल्पना है की बेमेतरा विधानसभा को हर सुविधाओं से सुसज्जित हो l आज मै हर गांव मे पहुंचने का प्रयास कर रहा हु l और गांव से जो विकाश कार्यों कि मांग की जा रही है उसे यथा सम्भव पूरा करने का प्रयास कर रहा हु l आगे भी क्षेत्र के विकाश के लिए निरंतर प्रयासरत रहुँगा l
इस दौरान बलराम पटेल मण्डल अध्यक्ष, सुनील राजपूत, भूषण पाल सरपंच, उमा साहू उपसरपंच, दीना नाथ साहू, गणेश वैष्णव, प्रमोद गुप्ता, नरेश यादव, हेमलाल देवांगन, दशरथ चेलक, अनेश साहू, दीपक साहू, संतोष पाल समेत ग्रामीण माताए बहने बच्चे बुजुर्ग युवा साथी भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे l