'दुल्हनियां ले आएगी' में बरेली की झलक दिखाएंगे भिलाई के आकाश

'दुल्हनियां ले आएगी' में बरेली की झलक दिखाएंगे भिलाई के आकाश

'दुल्हनियां ले आएगी' में बरेली की झलक दिखाएंगे भिलाई के आकाश

'दुल्हनियां ले आएगी' में बरेली की झलक दिखाएंगे भिलाई के आकाश

इस्पात नगरी भिलाई में पले-बढ़े युवा निर्माता -निर्देशक आकाशादित्य


लामा अपनी अगली फिल्म 'दुल्हनियां ले आएगी' के साथ दर्शकों के बीच आने की तैयारी में है। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में बरेली शहर के वैभव और इतिहास को समेटती कथा परोसी गई है। आकाशादित्य ने बताया कि इस फिल्म को करीब 70 प्रतिशत शूटिंग नाथ नगरी के खूबसूरत स्थानों पर पूरी कर ली गई है। 

बरेली की संपन्नता का साथ यहां की ऐतिहासिकता को दिखाने वाली फिल्म नए साल में रूपहले पर्दे पर दिखाई देगी। टी सीरीज ग्रुप के दिवंगत मालिक गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार और ओमकार कपूर अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग बरेली में पूरी हो गई है। फिल्म की शेष 30 प्रतिशत शूटिंग दिल्ली और मुंबई में होगी। करीब 15 दिन के शेडयुल के तहत फिल्म के दृश्य द ग्रांड निर्वाणा होटल, इन्वर्टिस और फ्यूचर यूनिवर्सिटी के साथ एक्जिक्यूटिव क्लब, झुमका चौराहा समेत रामगंगा के क्षेत्र में फिल्माए गए। 

आकाशादित्य लामा ने बताया कि नायिका के पिता की भूमिका महेश मांजरेकर ने निभाई है। वहीं नायक के पिता का किरदार पीयूष मिश्रा निभा रहे हैं। कहानी जयंत गुप्ता ने लिखी है। गीतकार जेपी गंगवार बरेली के ही रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म को शूटिंग नवंबर में पूरी कर ली जाएगी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3