दिवाली के पहले खरोरा नगर को लाखों की सौगात
दीनदयाल उपाध्याय चौक का होगा सौंदर्यकरण, लगेगा फ्लैग मास्ट लाइट
खरोरा:- छत्तीसगढ़ शासन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा अधोसंरचना मद से खरोरा नगर को दिवाली के पहले लगभग 150 लाख विभिन्न कार्य के लिए स्वीकृत हुआ है. नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी ने जानकारी देते हुए कहा नगर के हृदय स्थल पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक का होगा सौंदर्यकरण, लगेगा फलेश मास्ट लाइट, नया बस स्टैंड में शहिद खिलानंद स्मारक का होगा निर्माण. केसला मेनरोड़ से सरस्वती शिशु मंदिर तक सीसी रोड सहित मंगलभवन सौंदर्यकरण, डॉ भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन शेष कार्य निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई है. अध्यक्ष ने कहा मुख्यमंत्री विष्णु देव की सरकार बनने के बाद विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा का भी आभार व्यक्त किया.