बेमेतरा:- 2 अक्टूबर गांधी जंयती पर नगर देवकर के भाजपा कार्यकर्ताओं के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान
मेघू राणा बेमेतरा/देवकर:- गांधी जंयती पर स्वच्छता अभियान 2 अक्टूबर पर नगर देवकर के भाजपा कार्यकर्ताओं के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत् बुधवार को झाड़ू लगाकर सफाई करते भाजपा कार्यकर्ताओं ने संतोषी मंदिर दुर्गा मंच एवं बस स्टैंड , यात्री प्रतीक्षालय, एवं सुभाष चौक दुर्गा मंच , बजरंग चौक,और अन्य जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस मौके पर नगर पंचायत देवकर उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय अग्रवाल जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत का सपना हम सभी को पूरा करना है। सुरही नदी के तट पर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण किया गया और पौधों में पानी दिया गया।नगर देवकर के भाजपा जनता पार्टी साजा विधानसभा मीडिया विभाग सहप्रभारी राकेश पाण्डेय ने एवं भाजपा कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।
नगर देवकर के सांसद प्रतिनिधि रविशंकर सोनी ने कहा कि तब मोदी ने कहा था कि थे छोटा काम नहीं होती है गंदगी फैलती और उससे बीमारी फैलती है इससे हमें खुद से ही इसकी शुरुआत करना है अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखना है गंदगी फैलाने वाले को रोकना है और टोकना है तलब पानी अंदर जो गंदगी है अतिशीघ्र सफाई करना चाहिए। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत देवकर उपाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता अजय अग्रवाल जी, नगर पंचायत देवकर पूर्व अध्यक्ष चिंता पटेल, पार्षद अनिल साहू, सांसद प्रतिनिधि रविशंकर सोनी, बुधारू साहू पूर्व पार्षद, सुरेश सिन्हा पूर्व पार्षद, भाजपा साजा मीडिया विभाग सहप्रभारी राकेश पाण्डेय, मन्नू चक्रधारी,माधव यादव, ब्रंद्री सिन्हा, दिनेश यादव, सौरभ सपहा, अजय सपहा,संजू साहू,पवन सिन्हा,पूरण साहू, उपस्थित थे।