मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का चुनाव में खरोरा में हुआ 71 % मतदान
खरोरा: छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का चुनाव खरोरा नगर इकाई में भी सम्पन्न हुआ। इस निर्वाचन में समाज के केंद्रीय अध्यक्ष और तिल्दा राज राजप्रधान के लिए एक साथ मतदान कराया गया जिसमें नगर के स्वजातियों ने बड़े ही उत्साह के साथ इस निर्वाचन में भाग लिये। नगर में समाज के कुल 678 मतदाताओं मे से 485 लोगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किये इस तरह से शानदार कुल 71 % मतदान हुआ।
राजप्रधान के प्रत्याशी खेमनाथ नायक को 205 मत, ठाकुर राम वर्मा को 266 मत मिले साथ ही 5 वोट निरस्त घोषित किया गया। इसी प्रकार से केंद्रीय अध्यक्ष के लिए अजीत मढ़रिया को 90, चंद्रशेखर परगनिहा को 36, दशरथ वर्मा 67, खोड़स राम कश्यप 185, सरोज चंद्रवंशी 38 और उमाकांत वर्मा को 53 मत प्राप्त हुए। मनवा कुर्मी समाज के इस निर्वाचन में क्षेत्र प्रधान तुलसी राव वर्मा को प्रभारी बनाया गया था।
मतदान अधिकारी के रूप में रमेश वर्मा, संतोष वर्मा, रमेश वर्मा, मनहरण लाल वर्मा, चंद्रभूषण धुरंधर, आशाराम वर्मा, भूपेंद्र नायक, खोड़स राम वर्मा, रमेश वर्मा, नरेश वर्मा, लक्ष्मण वर्मा, ईश्वरी प्रसाद वर्मा, मुकेश नायक कैलाश बघेल और आलोक बघेल ने अपने पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता का परिचय देते हुए निर्वाचन को सम्पन्न कराये, इस अवसर पर धनेश वर्मा, नगर इकाई खरोरा के निवर्तमान अध्यक्ष पुरणेंद्र वर्मा, ओंकार प्रसाद वर्मा, पुनीत राम वर्मा, धुरंधर जी आदि अनेक स्वजातियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।