बेमेतरा:- दीपावली पर्व से पूर्व चमका बाजार, लोगों ने की जमकर खरीदारी

बेमेतरा:- दीपावली पर्व से पूर्व चमका बाजार, लोगों ने की जमकर खरीदारी

बेमेतरा:- दीपावली पर्व से पूर्व चमका बाजार, लोगों ने की जमकर खरीदारी

बेमेतरा:- दीपावली पर्व से पूर्व चमका बाजार, लोगों ने की जमकर खरीदारी


मेघू राणा बेमेतरा/देवकर :- नगर देवकर सहित आसपास के बाजार में दीपावली पर्व से पूर्व लोग खरीदारी कर रहे हैं। इसके कारण बजार में रौनक देखने लायक है वहीं और कपड़े ओर हांटल की दुकानों में जमकर भीड़ पहुंच रही है। लोगों ने जमकर खरीदारी किया।होटल में जहां एक से एक मिठाई तैयार की गई वहीं कपड़े की दुकानों में दुकानदार भी सभी रेंज और वैराटियों की कपड़े लोगों की डिमांड के अनुसार रखे हुए हैं। मिठाई की दुकानों में सुबह से ही खरीदारी करने पहुंचे थे। इस बार स्वीट इंडिया मिठाई दुकान में खोवा की जलेबी वाली मिठाई की बिक्री जमकर हो रही है। सोमवार को दुकान संचालक ने संतोष देवांगन और मिठाई संचालक ओमप्रकाश शर्मा बताया ग्राहकी अच्छी होने से सभी में उत्साह है। मंगलवार को धनतेरस होने के कारण अपेक्षाकृत भीड़ ज्यादा रहेगी लोग भीड़ से बचने के लिए सोमवार को ही खरीदी करने पहुंच गए थे। वहीं स्थानीय सुरही नदी तट पर संतोषी मंदिर के सामने में पटाखा बाजार सजकर तैयार हो गई है और सोमवार की शाम से पटाखे की बिक्री भी शुरू हो गई है। इस बार मैदान में 10/12 दुकानें लगाई गई है।
बच्चे और युवा अपनी पसंद की खरीदी कर रहे हैं। पटाखे के व्यापारियों ने बताया कि इस बार दीपावली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग बड़ी उत्साह से पटाखे की खरीदी कर रहे है। व्यापारियों ने बताया कि पर्व को लेकर लोगों की डिमांड के अनुसार सभी रेंज की पटाखे और फूलझाड़ियों , चकरी, लाइट, राकेट, अनार सहित डबल आवाज, डबल बूम , सांप गोली, लाल पैकेट वाली छोटी बड़ी पटाखे सभी रेंज के उपलब्ध है।
इस बार भी लोगों ने चाइनीज पटाखे से दूर बना लिया है वे दुकानदार से स्थानीय पटाखे की मांग कर रहे हैं। दुकानदार भी स्थानीय पटाखे की अलग अलग वैराटियों को दिखाकर होने ग्राहकों को संतुष्ट कर रहे हैं। पटाखे दुकान में बच्चों के लिए विशेषकर पटाखे हैं इसमें ज्यादा प्रदूषण भी नहीं होगा और इसके साथ ग्रीन फ्लावर, संगीत वाले पटाखे भी शामिल है इसमें बटरफ्लाई पटाखे भी शामिल है। सोमवार की शाम को पटाखे की दुकान में जमकर भीड़ रही।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3