तिल्दा नेवरा: ट्रेन से गिरने पर युवक की मौत, पेंट की जेब से मिला आधार कार्ड से बिहार निवासी होने का अंदेशा
तिल्दा नेवरा: ट्रेन से गिरने पर युवक की मौत, पेंट की जेब से मिला आधार कार्ड से बिहार निवासी होने का अंदेशा
बीती रात्रि तिल्दा बैकुंठ के बीच किसी ट्रेन से गिरने पर एक युवक की मौत हो गई है। आज सुबह नेवरा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पहुंची तो मृतक के दूर गिरे पैंट के जेब से उसका आधार कार्ड मिला जिसमे नाम हरेंद्र कुमार पिता श्रीनाथ राम ग्राम व पोस्ट शिवपुर विक्रमगंज रोहतास, बिहार का पता मिला है। नेवरा पुलिस शव को सुरक्षित रख मृतक के परिजनों का पता लगा रही है।