प्राध्यापक डॉ. जया चावला को बनाया एबीवीपी संगठन का अध्यक्ष गुस्साए छात्रों ने महाविद्यालय रतनपुर का घेराव

प्राध्यापक डॉ. जया चावला को बनाया एबीवीपी संगठन का अध्यक्ष गुस्साए छात्रों ने महाविद्यालय रतनपुर का घेराव

प्राध्यापक डॉ. जया चावला को बनाया एबीवीपी संगठन का अध्यक्ष गुस्साए छात्रों ने महाविद्यालय रतनपुर का घेराव

प्राध्यापक डॉ. जया चावला को बनाया एबीवीपी संगठन का अध्यक्ष गुस्साए छात्रों ने महाविद्यालय रतनपुर का घेराव


रतनपुर : धार्मिक नगरी रतनपुर में स्तिथ शासकीय महामाया महाविद्यालय इन दिनों राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है, जहां संस्था के प्राचार्य व अन्य सभी ज़िम्मेदार अधिकारी मूक दर्शक बने तमाशा देख रहे है या यह कहा जाये कि अपनी मौन सहमति से महाविद्यालय में ये सब करवा रहे है जिससे स्वक्छ शैक्षणिक माहौल ख़राब हो रहा है, कॉलेज केवल राजनीति का अखाड़ा बनता जा रहा है यह आरोप लगाते हुए एनएसयूई ने प्राचार्य को ज्ञापन देते हुए प्रदर्शन किया ।  

7 बिंदुओं की माँग को लेकर आज एनएसयूई ने ज्ञापन सौंपा जिसमें महाविद्यालय में एबीवीपी छात्रा संगठन द्वारा उसी महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग में पदस्थ शासकीय प्राध्यापक डॉ जया चावला को अपने संगठन का पदाधिकारी (नगर अध्यक्ष) नियुक्त कर फोटो सहित पोस्टर वायरल किया गया शासकीय कर्मचारी का खुलेआम इस तरह किसी भी संगठन से जुड़ कर कार्य करना शासकीय नियमों की अवहेलना है जिस पर एनएसयूई छात्रा संगठन ने प्राध्यापक डॉ जया चावला पर विधि सम्मत उचित अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की माँग की, साथ ही आरोप भी लगाया कि एक ही छात्र संगठन एबीवीपी को इतना संरक्षण प्राप्त है की उनके द्वारा खुलेआम महाविद्यालय के नियमों को तोड़ा जाता है, आए दिन महाविद्यालय परिसर एवं कक्ष के भीतर एबीवीपी के बैनर तले ग़ैर शैक्षणिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है । इस संगठन के एक छात्र को प्राध्यापकों की इतनी छूट है कि वह महाविद्यालय के अंदर बर्थडे,बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश एवं ग़ैर शैक्षणिक गतिविधियों को अंजाम देता है, इसके बावजूद उसे हर कार्यक्रम में आगे रखा जाता है और बाक़ी छात्रों महत्वहीन कर दिया जाता है ।

 इन गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं इसमें लिप्त लोगो के ऊपर कार्यवाही की माँग को लेकर आज एनएसयूई ने हल्ला बोला जिसमें पूर्व छात्र अध्यक्ष शीतल जायसवाल, प्रदेश सचिव एनएसयूई राजा रावत,विधायक प्रतिनिधि रियाज़ अहमद खोखर,युवा कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पकांत कश्यप,ज़िला अध्यक्ष रवि रावत,छात्र नेता सुमित दूबे, मानस ताम्रकार, धनंजय, माही राजपूत,आर्ची तंबोली, रजनी प्रधान,अकांचा यादव,जोया बेगम,मनीष तिवारी, संस्कार, प्रशांत, रोहित, जतिन,प्रवीण कहरा, प्रिया, पायल, अर्चना,मुस्कान साहू,आफरीन सहित सभी छात्र छात्राएं मौजूद रही ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3