नई शिक्षा नीति के अनुसार परख का आयोजन छत्तीसगढ़ में भी
नई शिक्षा नीति 2020 आने के बाद देश की शिक्षा व्यवस्था में अनेकों बदलाव आए। उन्हीं में से एक है दिसंबर माह में आयोजित होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे( NAS ) जिसे अब PARAKH (परख) के नाम से जाना जाएगा है । NCERT द्वारा सरकारी और निजी स्कूलों में बच्चों की सीखने की उपलब्धियों का आकलन करने के लिए PARAKH (परख) 03 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा।इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ के बच्चों की उपलब्धि को बेहतर बनाने हेतु रायपुर जिला पीएलसी समूह द्वारा आगामी परख परीक्षा 2024 की तैयारी एवं अभ्यास हेतु मॉक टेस्ट प्रश्न पत्र एवं अभ्यास पुस्तिका का निर्माण एवं संयोजन का कार्य किया जा रहा है।
विषय विशेषज्ञ पीएलसी सदस्यों के द्वारा प्रत्येक विषय हिंदी, गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, बौद्धिक तार्किक एवं विश्लेषणात्मक प्रश्नों का निर्माण किया जा रहा है। परीक्षा संबंधी भय दूर करने हेतु प्रत्येक सप्ताह ऑनलाइन कक्षा का संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है । कक्षा तीसरी, छटवी, नवी के लिए क्रमशः सोमवार, बुधवार, एवं शुक्रवार का दिन साप्ताहिक रूप से निर्धारित किया गया है। इसमें राज्य के किसी भी कोने से बच्चे जुड़कर अपनी शंका का समाधान हमारे जिला पीएलसी एक्सपर्ट टीम से प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही साथ ओ एम आर शीट को भरे जाने हेतु दिशा निर्देशों से बच्चों को अवगत कराया जा रहा है । प्रत्येक सप्ताह जिला PLC परख टीम के सदस्यों द्वारा अभ्यास प्रश्न पत्र का निर्माण कर राज्य को प्रेषित किया जा रहा है। जिला परियोजना कार्यालय रायपुर के एपीसी अरुण शर्मा के मार्गदर्शन में इस नवाचार को आगे लाने में जिला पीएलसी समूह की अध्यक्ष रीता मंडल, जिन्होंने कक्षा छठवीं के प्रश्नों की जिम्मेदारी ली है, नारायण प्रसाद देवांगन कक्षा तीसरी तथा बसंत दीवान कक्षा नवमी की जिम्मेदारी उठा रहे हैं।
कक्षा 3 के प्रश्न बनाने में सुनीता गायकवाड, पद्मिनी साहू, बरखा शर्मा , अंकिता तिवारी, सुप्रिया शर्मा, इमला यदु, कक्षा छठवीं के प्रश्न बनाने में बृजेंद्र तिवारी, अनुपम दुबे ,लोकनाथ साहू तथा कक्षा नवमी के प्रश्न बनाने में आशा सिंह ठाकुर, विक्रम त्यागी तथा संध्या विश्वकर्मा अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।तीनों कक्षा के प्रश्नों को बनाने के कार्य को जिला PLC परख टीम के सभी सदस्य सक्रियता से पूर्ण कर रहे है जिसका लाभ छत्तीसगढ़ के अन्य जिले के बच्चों को भी लगातार मिल रहा है। उक्त जानकारी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के संकुल मीडिया प्रभारी धीरेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा दी गई l