दुर्ग महिला समिति सम्बद्ध वनवासी विकास समिति छत्तीसगढ़ द्वारा आदिम जाति जनजाति कन्या छात्रावास में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
दुर्ग महिला समिति सम्बद्ध वनवासी विकास समिति छत्तीसगढ़ द्वारा दि. 20 अक्टूबर 20 24 को आदिम जाति जनजाति कन्या छात्रावास में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि आशुतोष चावरे रहे ।
डॉक्टर मानसी गुलाटी
(स्त्री रोग विशेषज्ञ )
डॉक्टर बसंत वर्मा
(नेत्र रोग विशेषज्ञ )
डॉक्टर रेखा गोस्वामी
( स्त्री रोग विशेषज्ञ)
डॉक्टर आयुष सिन्हा
(एम डी मेडिसिन) ने स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य समय एवं योगदान दिया ।
शिविर का शुभारंभ संगठन मंत्र के साथ आमंत्रित सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ । डॉक्टर्स ने छात्राओं को स्वास्थ्य के बारे में उपयोगी जानकारी दी। इसके बाद सभी डॉक्टर ने छात्राओं की जांच करी ।
डॉक्टर मानसी गुलाटी 45
डॉक्टर बसंत वर्मा _37
डॉक्टर रेखा गोस्वामी _33
डॉक्टर आयुष सिन्हा _35 छात्राएं
कुल 150 छात्राओं की जांच हुई।
कार्यक्रम में 300 से अधिक छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करी । कार्यक्रम का सफल संचालन और आभार प्रदर्शन श्रीमती नीलिमा सगदेव जी ने किया। शिविर को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में छात्रावास की अधीक्षिकाओं एवं दुर्ग भिलाई महिला समिति की सभी सक्रिय सदस्याओं की उत्कृष्ट भूमिका रही। कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार क्षीरसागर दी गई