प्रकाश साहू ने ग्रहण किया उपाध्यक्ष का पदभार
डौंडी लोहारा तहसील के बड़गांव परिक्षेत्र से आने वाले ग्राम खैरा निवासी प्रकाश साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ (आई. टी. प्रकोष्ठ) दुर्ग संभाग के उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर प्रदेश अध्यक्ष श्री टहलसिंह साहू द्वारा नियुक्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम 6 अक्टूबर को रायपुर के कर्मा धाम, कृष्णा नगर में सम्पन्न हुआ।जिसमे सभी पदाधिकारियों को बिना किसी भेद भाव के समाज हित मे कार्य करने तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।तत्पश्चात अतिथियों द्वारा उत्बोधन सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा तथा युवाओं में बढ़ते नशाखोरी को रोकने जैसे विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि : उप मुख्यमंत्री माननीय अरुण साव , पूर्व गृहमंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू , अध्यक्षता : छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष माननीय टहल सिंह साहू , विशिष्ठ अतिथि : कसडोल विधायक व साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप साहू , रायपुर ग्रामीण विधायक माननीय मोतीलाल साहू , राजिम विधायक माननीय रोहित साहू , बेमेतरा विधायक माननीय दीपेश साहू ,समस्त प्रदेश पदाधिकारीगण, समस्त प्रदेश संयोजकगण, जिला अध्यक्षगण, तहसील अध्यक्षगण व आई. टी. प्रकोष्ठ के समस्त ऊर्जावान पदाधिकारियों की उपस्थिति में सफलता पूर्वक शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। प्रकाश साहू ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आई टी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक द्वारिका प्रसाद साहू , दुर्ग संभाग अध्यक्ष परमानंद साहू और सभी पदाधिकारियो का सहृदय धन्यवाद..... सादर आभार....प्रेषित किया।