प्राथमिक शाला चन्दनबिरही में न्योता भोज का आयोजन किया गया

प्राथमिक शाला चन्दनबिरही में न्योता भोज का आयोजन किया गया

प्राथमिक शाला चन्दनबिरही में न्योता भोज का आयोजन किया गया

प्राथमिक शाला चन्दनबिरही में न्योता भोज का आयोजन किया गया


दिनांक 17/ 10/ 2024 को प्राथमिक शाला चंदनबिरही में एकलव्य चयनित बच्चे 
1.उमेश गोरे पिता दिलीप गोरे माता राजकुमारी गोरे    2.यश आर्य पिता धरमू राम आर्य माता बिंदा बाई आर्य    3. खोमेश तुमरेटी पिता राम तुमरेटी माता देव कुमारी तुमरेटी के द्वारा महानेवता भोज कराया गया, जिसमें विद्यालय में अध्यनरत समस्त बच्चों को तथा उनके पालकों को भी खीर, पुड़ी,बड़ा,केला,सलाद व सब्जी में मटर पनीर खिलाया गया।

कार्यक्रम में ग्राम के प्रमुख मालिक राम भुआर्य, वार्ड पंच ईश्वर लाल गोरे, वार्ड पंच श्रीमती रूंगतीन बाई भुआर्य, पूर्व शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष- राम तुमरेटी, प्रधान पाठक- कुशल कुमार हदगिया, सहायक शिक्षक अमित बॉम्बेश्वर, छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू उपस्थित रहे, न्योता भोज कार्यक्रम के लिए प्रधान पाठक और शाला प्रबंधन समिति के तीनो बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामनाओ के साथ पालकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3