14 अक्टूबर की हड़ताल स्थगन सूचना
साथियों काफी लंबे संघर्ष के बाद आई ओ सी राजहरा के समस्त ठेका श्रमिकों को परिवार सहित चिकित्सा सुविधा चालू करने पर प्रबंधन और सभी यूनियनों के बीच लगभग दो वर्ष पूर्व आम सहमति हुआ था। किन्तु प्रबंधन और ठेकेदारो के उदासीन रवैया के चलते आज तक भी हमारे बहुत सारे ठेका श्रमिकों को चिकित्सा सुविधा का लाभ नही मिल पा रहा था,और तो और कुछ माइनिंग के ठेका में ठेकेदार द्वारा ओपीडी,आईपीडी चिकित्सा सुविधा दिया जा रहा था उसे भी बंद कर दिया गया। कई महीने का अस्पताल का बिल नही देने के कारण अस्पताल ने भी चिकित्सा सुविधा बंद कर दिया था। यूनियनों द्वारा इस संबंध मे प्रबंधन को अवगत भी कराया गया किन्तु कोई सुधार नही होने के कारण 14 अक्टूबर को हड़ताल करने का निर्णय लिया गया था। हड़ताल सर पर देख प्रबंधन ने आज खदान सभागार मे सभी यूनियनों का मीटिंग बुलाया और सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा हुआ। प्रबंधन ने बताया कि अस्पताल का बिल भुगतान कर दिया गया है और बिल भुगतान में अब कोई विलंब नही होगा। प्रबंधन ने कुछ विषयों पर समय मांग कर हड़ताल न करने का आग्रह किया। सभी यूनियनों मे आपसी चर्चा कर यह सहमति बनी कि मुद्दों को हल करने के लिये प्रबंधन को 27 अक्टूबर तक का समय देकर हड़ताल स्थगित किया जाये। 27 अक्टूबर तक मुद्दे हल नही होने पर 28 अक्टूबर से आई ओ सी के समस्त कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा। अतः समस्त साथियों को सूचित किया जाता है कि 14 अक्टूबर को हड़ताल नही रहेगा सभी साथी ड्यूटी पर जायेंगे।आज की बैठक में प्रबंधन की ओर से एक्टिंग सी जी एम जयप्रकाश सर, जी एम शिरपुरकर, मायाराम ठाकुर,विपिन कुमार, पंकज कुमार, धनंजय सिंह,ए जी एम एच आर इंगले साहब, शशांक सर, पटनायक सर, बघेल सर एवं अन्य आपरेटिंग अथारिटी, सभी लेवर आफिसर उपस्थित थे। यूनियन की ओर से एस के एम एस से कमलजीत सिंह मान, राजेन्द्र बेहरा, तोरणलाल साहू , कुलदीप सिंह,सीटू से प्रकाश सिंह क्षत्रिय, पुरुषोत्तम सिमैया, इंटक से अभयसिंह, तिलक मानकर, बी एम एस से लखनलाल चौधरी, एम पी सिंह, सी एम एस एस से सोमनाथ उईके, शैलेश कुमार, जे एम एम से बसंत रावटे , संजय सिंह।