बेमेतरा:- शिक्षक ने अपने जन्म दिवस पर कराया नेवता भोज
मेघू राणा बेमेतरा। समीपस्थ ग्राम पंचायत खिसोरा विकासखंड बेरला अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पारधी पारा खिसोरा एवं प्राथमिक शाला खिसोरा के बच्चों को शिक्षक हरिशंकर सिन्हा ने अपने जन्म दिवस पर नेवता भोज कराया साथ ही बच्चों ने शिक्षक हरिशंकर सिन्हा का गुलाल लगाकर एवं मुंह मीठा कराकर जन्म दिवस की बधाई दी साथ ही शासकीय प्राथमिक शाला पारधी पारा के 20 बच्चों को भोजन थाली वितरण किया इस कार्य के लिए समस्त स्टाफ खिसोरा ने शिक्षक हरिशंकर सिन्हा की सराहना की इस कार्यक्रम पर शासकीय प्राथमिक शाला खिसोरा एवं शासकीय प्राथमिक शाला पारधी पारा खिसोरा के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।