शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन 24 को सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में देंगे धरना

शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन 24 को सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में देंगे धरना

शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन 24 को सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में देंगे धरना

शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन 24 को सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में देंगे धरना



मोहला मानपुर अ.चौकी:- छतीसगढ़ शिक्षक संघर्स मोर्चा जिला मोहला मानपुर अ.चौकी ने कलेक्टर कार्यालय मोहला एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मोहला में फत्तेराम कोसरिया को मुख्यमंत्री ,शिक्षा सचिव छतीसगढ़ शासन व विभागीय अधिकारियो के नाम ज्ञापन सौंपा,सौपे गए ज्ञापन में मोदी के गारंटी के तहत सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल बी सवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे,समतुल्य वेतनमान (पुररिक्षित वेतनमान) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जावे,प्रथम नियुक्ति से सेवा गणना करते हुए समस्त शिक्षक एल बी सवर्ग को पुरानी पेशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितम्बर 2008 जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे,माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28-02-24 के तहत सभी पात्र एल बी सवर्गो के शिक्षको को क्रमोन्नति/समयमान का विभागीय आदेश किया जावे

शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशी का समायोजन जीपीएफ/सीजीएफ खाता में किया जाये, उपरोक्त मांग प्रमुखता से रखी गई,इस दौरान मोर्चा के जिला संचालक श्रीहरी,शिवेंद्र यादव,जितेंद्र पटेल,प्रांतीय/जिला/ब्लॉक पदाधिकारी बाबूलाल लाडे,मनोज देशमुख, राममणि द्विवेदी,रूपेंद्र नन्दे,ललिता कन्नौजे, हिमेश्वरी देवांगन,वीरेंद्रपाल लाडेश्वर,देवशंकर तारम,सुनील कुमार शर्मा,शेखर ठाकुर,लोकेश कुमार ठाकुर,रश्मी श्रीवास्तव, मनोज यदु,शिव कुमार साहू,दिनेश सिंह,पीला लाल देशमुख,नरेंद्र सिंह,खिलेंद्र साहू,राकेश देशमुख,नूतन साहु,राकेश देवांगन,मलेश मालेकर,आशीष वर्मा,आरती मेश्राम,भागवत पडोटि,राजेंद्र ठाकुर,पवन ठाकुर,संजीव सावलकर,चुरामन दास मार्गे ,सहित अनेक लोग उपस्थित थे,अगले चरण में 24 अक्टूबर को जिले भर के शिक्षक एल बी सवर्ग जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर जंगी रैली निकालकर अपनी मांगो को पुरजोर तरीके से सरकार के समक्ष पहुचायेंगे.

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3