संयुक्त खदान मजदूर संघ कार्यालय दल्ली राजहरा में यूनियन की आवश्यक सम्पन्न

संयुक्त खदान मजदूर संघ कार्यालय दल्ली राजहरा में यूनियन की आवश्यक सम्पन्न

संयुक्त खदान मजदूर संघ कार्यालय दल्ली राजहरा में यूनियन की आवश्यक सम्पन्न

संयुक्त खदान मजदूर संघ कार्यालय दल्ली राजहरा में यूनियन की आवश्यक सम्पन्न 


संयुक्त खदान मजदूर संघ कार्यालय दल्ली राजहरा में यूनियन की आवश्यक बैठक हुई। जिसमें संयुक्त खदान मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष कामरेड सी आर बक्शी एवं महामंत्री कामरेड आर डी सी पी राव बैठक में शामिल हुए।

 यूनियन के सचिव कमलजीत सिंह मांन ने कहा की
ठेका श्रमिकों के लिए चिकित्सा सुविधा लागू करने में प्रबंधन आनाकानी कर रहा था। इस मांग को लेकर दिनांक 26 सितंबर को प्रबंधन को सूचना दी गई थी की खदान के ठेका श्रमिक एवं यहां की यूनियनें दिनांक 14 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल सहित सीधी कार्रवाई करेगी। प्रबंधन के आव्हान के मध्य नजर दिनांक 14 अक्टूबर से जो अनिश्चितकालीन हड़ताल करने वाले थे , इस मुद्दे पर प्रबंधन के द्वारा यूनियनों के साथ बैठक 12 अक्टूबर को कराई गई, जिसमें प्रबंधन की ओर से इस मुद्दे का समाधान करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की गई। प्रबंधन के अनुरोध पर दिनांक 14 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल को दिनांक 27 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यदि प्रबंधन 27 अक्टूबर तक उचित कार्रवाई नहीं करती है तो खदान के ठेका श्रमिक एवं यूनियनें दिनांक 28 अक्टूबर से अनिश्चित हड़ताल करने के लिए बाध्य होगी। इसके लिए आप सभी तैयार रहें ।

मान जी ने आगे कहा कि नियमित कर्मचारियों का दिनांक 1 जनवरी 2017 से प्रभावित वेतन समझौते के सभी लंबित मुद्दे जिसमें 39 महीने का एरियर्स का तत्काल भुगतान किया जाए ।बोनस फॉर्मूला को रद्द करते हुए द्विपक्षी वार्ता बुलाकर बोनस पुननिर्धारण किया जाए। ग्रेच्युटी सीमित करने संबंधी एक तरफ आदेश को निरस्त कर ग्रेच्युटी पर सीलिंग को हटाया जाए। इंसेंटिव स्कीम को रिवाइज किया जाए। स्थाई कर्मचारियों के साथ ठेका कर्मचारियों का वेतन समझौता भी किया जाए तथा S1 ग्रेड का वेतनमान ठेका कर्मचारियों को दिया जाए ।

ठेका कर्मचारियों की ई एस आई की सीमा 21000 से बढ़कर 30000 किया जाए। ठेका कर्मियों को 20% बोनस दिया जाए । आदि मांगों को लेकर प्रबंधन को 27 अक्टूबर तक का समय दिया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि यूनियन का यह नया भवन बहुत संघर्षों के बाद यूनियन के समस्त सदस्यों के सहयोग से बना है। इस यूनियन कार्यालय में नियमित कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक कभी भी उपस्थित होकर बैठक कर सकते हैं। यहां पर ठेका कर्मचारी की पूरी जानकारी कंप्यूटर में उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा ।कोई भी ठेका कर्मचारी अपनी जानकारी कार्यालय में आकर ले सकता सकेगा।
कामरेड सी आर बख्शी ने कहा कि हमारा संगठन एटक की स्थापना सन 1920 में हुआ था। एटक के लोगों ने आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया था ।हमारा संगठन श्रमिकों के हित के लिए हमेशा लड़ता आया है संयुक्त खदान मजदूर संघ मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ने वाला संगठन है। मजदूरों को उनका हक दिलाने वाला संगठन है ।आज यहां का कार्यालय देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मजदूर का इतना बड़ा कार्यालय हमारे दल्ली राजहरा संगठन ने बनाया है ।इसके लिए सचिव और यहां के साथियों को बहुत-बहुत बधाई।

कामरेड आरडीसीपी राव ने कहा कि आपको इस नए कार्यालय बनाने के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आपका कार्यालय बनने से निजी एवं ठेका श्रमिकों की समस्याओं के लिए बैठने का एक उचित स्थान मिलेगा ।जहां पर आप एकत्रित होकर मजदूरों के हक के लिए चर्चा करेंगे और प्रबंधन से मजदूरों का हक लेकर रहेंगे ।इसके लिए आप लोगों को निरंतर अनेक लड़ाइयां लड़नी पड़ेगी। आप लोगों को निरंतर मिलजुल कर संगठन को मजबूत करना पड़ेगा ।संगठन जीतना मजबूत रहेगा तब हम प्रबंधन से कोई भी लड़ाई जीत पाएंगे। आप अपने हक के लिए प्रबंधन से लड़ाई कीजिए, हड़ताल कीजिए ,विरोध प्रदर्शन कीजिए तब आप अपना हक पाएंगे।
कामरेड राजेंद्र बेहरा ने कहा कि जहां पर भी प्रबंधन को श्रमिक को कुछ देने की बात आती है तो प्रबंधन एक ही रोना रोता है की कंपनी को प्रॉफिट कम हो रहा है, कंपनी घाटे में जा रही है। जबकि जब अधिकारियों को कुछ भी देने की बात आती है तो उस समय प्रबंधन की ओर से कोई बहाने बाजी नहीं की जाती है और अधिकारियों को उनकी सभी मांगे पूरी कर दी जाती है।


कार्यक्रम का संचालन तोरण लाल साहू ने की तथा आभार प्रदर्शन संगठन के अध्यक्ष कामरेड राजेंद्र बेहरा ने किया कार्यक्रम में रेगुलर एवं ठेका मज़दूर काफ़ी संख्या में उपस्थित थे उपस्थिति कर्मचारी क्रमशः निवास राव कुलदीप सिंह ,राजेश साहू ,उमेश पटेल ,राज किशोर महंती ,पवन गंगबर ,रमेश सिन्हा ,अनिल यादव ,विवेकानंद दत्ता ,हंस कुमार ,देवेंद्र यूके ,सुरेंद्र देशमुख, नरेंद्र जगबंधु ,विजय सिन्हा ,हल्धर ,कृष्णा दास ,नवीन साहू ,रघु राव ,जीवन साहू ,शिव कुमार साहू ,सुनील ,दानी राम साहू ,भूनेश ,विजय शर्मा ,ताराचंद ,राकेश टीमरे ,जितेन्द्र नेतम ,सुमन मेशराम ,शेखर कवले ,चाँद ,मंगल सिंग ,लोक नाथ साहू ,राज कुमार ख़ोबरगाड़े ,जीआज़ उद्दीन ,संजीव ,बोधन ,परस ,प्रकाश , दीपक ,किशन पटेल ,देवधर ,सुंदर , धर्मा राव ,विनोद ,अविनाश, सतेंद्र ,हेमंत दास ,मिलाप ,विल्से ,नारायण ,बहादुर, विजय कुमार, प्रदीप ,शिव प्रसाद ,प्रमोद ,पूरण ,नरेंद्र डोंगरे ,संतोष ,केवल नेतम ,राकेश कुमार, माधव आदि आदि लोग उपस्थित थे

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3