अपनी अच्छी सोच को कायम रखते हुए गुपचुप बेचने वाला युवक तरुण गुप्ता ने स्कूल को प्रदान किया सीलिंग पंखा

अपनी अच्छी सोच को कायम रखते हुए गुपचुप बेचने वाला युवक तरुण गुप्ता ने स्कूल को प्रदान किया सीलिंग पंखा

अपनी अच्छी सोच को कायम रखते हुए गुपचुप बेचने वाला युवक तरुण गुप्ता ने स्कूल को प्रदान किया सीलिंग पंखा

अपनी अच्छी सोच को कायम रखते हुए गुपचुप बेचने वाला युवक तरुण गुप्ता ने स्कूल को प्रदान किया सीलिंग पंखा


खरोरा: खरोरा नगरवासी गुपचुप बेचने वाला युवक अपने घर परिवार के लिए अपनी माँ को आमदनी में से राशि प्रदान करता है, अपने खर्च के लिए कुछ राशि रखता है और उसी राशि मे से कुछ अंश परमार्थ के लिए रखता है। इसी परमार्थ को परिलक्षित करते हुए पूर्व वर्ष की भाँति आज शासकीय प्राथमिक शाला बरडीह, संकुल घिवरा के प्रधानपाठक श्री भेषकुमार महिलांग जी को संकुल समन्वयक कैलाश बघेल के सानिध्य में 1 सेट सीलिंग पंखा प्रदान किये। प्रधानपाठक श्री महिलांग सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने इसके लिए तरुण गुप्ता का हृदय से आभार व्यक्त किये। संकुल समन्वयक कैलाश बघेल ने युवक तरुण गुप्ता के सोच को सलाम करते हुए कहा कि इस तरह के नेक विचार और पुण्य का कार्य करने वाले गरीब तबके के युवा निश्चित रूप से हमारे समुदाय के लिए मिशाल है, जिसके सोच के सामने उसकी आर्थिक स्थिति भी रुकावट पैदा कर पाने में असफल साबित हो रहा है। तरुण गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने शक्ति अनुसार पुनः एक छोटा सा नेक कार्य करते हुए बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ और भविष्य में भी इस तरह के कार्य के लिए तत्पर रहने का सदैव प्रयासरत रहूँगा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री मनीष वर्मा और शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी सिरमौर भी उपस्थित रहे।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3