बेमेतरा:- पथर्रा में आयोजित किसानों के आंदोलन में शामिल हुए योगेश तिवारी, ग्रामीणों को हर मदद कर दिया आश्वासन
मेघू राणा बेमेतरा- राष्ट्रीय हिंदू सर्व सनातन संगठन के अध्यक्ष योगेश तिवारी पथर्रा में बीते 14 दिनों से चल रहे आंदोलन को समर्थन देने पहुचे. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी व्यथा से अवगत कराया. उन्होंने ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि एथेनॉल प्लांट का मैं पुरजोर विरोध करता हूं. पारिवारिक कारणों से नहीं आ पा रहा था. उन्होंने कहा कि जब तक सब संगठित नहीं होंगे. तब तक प्लांट स्थापना का विरोध सफल नहीं हो पाएगा.
पथर्रा के आसपास के किसान, महिला संगठित है. क्षेत्र के किसान त्यौहार को छोड़कर प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पाटन में प्लांट लगना था लेकिन बेमेतरा क्षेत्र को बर्बाद करने की तैयारी की गई है. जिला प्रशासन के अधिकारी एथेनॉल प्लांट के प्रदूषण को नाकार रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार ग्राम भैंसा में स्थापित एथेनॉल प्लांट से आसपास के गांव में प्रदूषण फैल रहा है. एथेनॉल की गंध 5 किलोमीटर तक पहुंच रही है। इस दौरान अजिताभ मिश्रा, जितेंद्र यदु बसनी, घनाराम निषाद, सिद्धिक खान, खेमू साहू, भरत साहू, घासी साहू, केवल यदु, जितेंद्र साहू, रामलाल साहू, पारस निषाद राका, नरेश साहू आदि मौजूद रहे।