भाजयुमो की सदस्यता रथयात्रा शुरुआत बालोद विधानसभा मे एक हजार युवाओं
बालोद ! छत्तीसगढ़ में भाजपा युवा मोर्चा की रथयात्रा प्रारम्भ हो गईं है जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आदित्य सिँह पीपरे ने कहा संगठन महापर्व-सदस्यता अभियान मे बालोद जिला प्रत्येक विधानसभा मे 1 हजार युवाओं को सदस्यता का बनाया जा रहा है यात्रा का शुभारम्भ भाजपा झंडा दिखाकर माँ अम्बे का पूजा अर्चना कर जिलाध्यक्ष पवन साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णकांत पंवार, प्रेम साहू, जीतेन्द्र साहू, अकबर तिगाला रथ को भाजयुमो बालोद विधानसभा मे करहीभदर निपानी, बिरेतरा, झलमला बालोदशहर मे रथयात्रा निकालकर सदस्यता अभियान किया गया ।
यात्रा मे भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र नाग, प्रदेश पदाधिकारी आकाश ठाकुर, अमित चोपड़ा, जिला उपाध्यक्ष एकांत पवार, संजय साहू, अनूप देशमुख, सूरज यदु, कुलदीप यदु, धनजय साहू, कमलेश कुमार, गीतेश साहू, झूमुक निर्मलकर, धर्मेन्द्र यादव, हुलेन्द्र कुमार, नन्हा सहारे, अनीश राणा, छोटू डाडसेना उपस्थिति रहें !
बालोद जिला के यात्रा प्रमुख पंकज चौधरी ने बताया सदस्यता रथ के माध्यम से जिला मे 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक जिला के एक दिन में एक विधानसभा मे रथयात्रा के माध्यम से मंडलो में जाकर शैक्षणिक संस्था, छात्रावास, दुर्गा पण्डाल, हाट बाजार, मॉल, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि जगहों पर युवाओं को सदस्य बनाएगा।