महर्षि वाल्मीकि जयंती पर गोपी लाल बघेल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 से अलंकृत
महर्षि वाल्मीकि के जयंती के पावन अवसर पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी (छत्तीसगढ़) के तत्वाधान में 20 अक्टूबर 2024 को गोंडवाना धमतरी छत्तीसगढ़ भवन में सम्यक प्रबोधन सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ । जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आए प्रबुद्ध संवर्गों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के आसंदी पर विराजमान राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता धर्मेंद्र कुमार श्रवण, सेजेस खलारी बालोद रहे। अध्यक्षता की भूमिका पर श्रीमती सुशीला वाल्मीकि समाजसेविका, विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर विशेष भूमिका का निर्वहन व सुशोभित कर रहे संजय कुमार मैथिल राष्ट्रपति अवार्डी एवं संयोजक, मीना भारद्वाज अध्यक्ष, पंजीकृत शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ साथ ही दलित साहित्य अकादमी के संस्थापक जी. आर. बंजारे ज्वाला दलित साहित्य अकादमी के प्रांताध्यक्ष के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुई ।
शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर एक्सीलेंस अवार्ड 2024 की मानक उपाधि का राज्य अलंकरण से गोपीलाल बघेल सहायक शिक्षक (विज्ञान) स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल कुम्हारी विकासखंड - धमधा, जिला - दुर्ग को मंच आसीन अतिथियों के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया ।
शिक्षा के क्षेत्र में अनुस्थापन पाठ्यक्रम और शिक्षा में समेकित अधिगम शिक्षक ट्रेनिंग लेकर विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति विशेष रूचि जागृत व शिक्षा ग्रहण करने के लिए और बच्चों के जीवन को उज्जवल बनाने के लिए शिक्षा ज्योति पुंज को बिखेरने का प्रयास किया गया , जो कि शालेय परिवार के प्रशंसनीय व सराहनीय योगदान रहा है । शिक्षा के ज्ञान पुंज को प्रकाशित करना व बिखेरना बघेल जी का मुख्य उद्देश्य रहा है और खुशी के अनुरुप अपनी कर्मठता का परिचय देते हैं । विद्यार्थियों की भावी जीवन को सफलतम सीढ़ी पर पहुंचाने वाले बघेल जी शाला स्तर पर विविध कार्य किया है। शाला में देश की ऐसे महान विभूतियों के अवतरण और पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम उनके द्वारा होते रहा है। ऐसे ही भारत देश के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करने हेतु शिक्षा के माध्यम से प्रेरित किया गया। अपने शैक्षिक कार्यकाल में गरीब और असहाय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्य किया है । अंबेडकर जी के बताए राह पर चलने के लिए विशेष योगदान दिया है । बाबा जी के जन्म व पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम शाला स्तर पर किया गया जिसमें शिक्षा को उजागर करना, प्रचार-प्रसार के लिए विशेष रूचि जागृत करते हुए विद्यालयों और आम नागरिकों में शिक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया जिसमें गोपी लाल बघेल जी का विशेष सहयोग व सहभागिता रही।
इस तरह से इसके इस विशेष उपलब्धि पर सास आगे प्रचार एवम् समस्त शिक्षक वृंद शुभकामनाएं संप्रेषित किये हैं ।
कार्यक्रम में राकेश कुमार रजक, रमेश कुमार भुआर्य, श्रीमती वपुष्टमा चंदेल, योगेश्वरी केसरी सीमा शर्मा, कविता शर्मा सियाराम साहू , खूब लाल साहू, जशोदा साहू एवं सभी विधा की पारंगत कलाकार उपस्थित रहे ।