न्यायालय परिसर बालोद में ही रहे....शहर भाजपा महिला मोर्चा
भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बालोद की महिला मोर्चा ने कल जिले के कलेक्टर महोदय से मिलकर बालोद के विभिन्न विषयों पर चर्चा की जिसमें प्रमुख विषय वर्तमान में एक चल रहे न्यायालय परिसर को बालोद से बाहर सिवनी ले जाने की बात पर सहमत नहीं है और कहा कि बालोद न्यायालय बालोद में ही रहना चाहिए क्योंकि जिला बनने के बाद बालोद शहर जो एक अच्छा स्वरूप नहीं ले सक रहा है जो एक जिला मुख्यालय को लेना चाहिए इसका एक बड़ा कारण है कि बड़े शासकीय कार्यालय शहर से बाहर स्थापित है न्यायालय भी अगर बालोंद से बाहर चल जाएगा तो बालोद और पीछे जाएगा और व्यापार की दृष्टि से भी बालोद के व्यापारियों का व्यापार का बहुत नुकसान होगा और भाजपा महिला मोर्चा इससे असहमत है और आपसे हम मांग भी करती है कि हमारी बात को आप उचित जगह पहुंच कर इसका निराकरण करने में हमारी मदद करें महिला मोर्चा की महामंत्री डॉ मोना टुवानी ने बताया कि हम कल जिला जज से भी मिलकर इस विषय पर अपनी बात को रखेंगे और अपनि पूरी ताकत लगाकर न्यायालय को बालोद में रोकने का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर शहर महिला मोर्चा के अध्यक्ष हितेश्वरी श कौशिक और प्रियंका श्रीवास उपस्थित रही।